देश
IND vs ENG 3rd T20: सूर्य कुमार हुए कैच, इंग्लैंड जीता मैच,
IND vs ENG 3rd T20: इंग्लैंड और भारत के बीच आखिरी टी20 मैच आज (रविवार) खेला जा रहा है। यह मुकाबला नॉटिंघम में ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम में हो रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। इंग्लैंड ने 7 विकेट के नुकसान पर 215 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टीम में 4 बदलाव किया है और नये खिलाड़ियों को मौका दिया है।
भुवनेश्वर कुमार, युजवेन्द्र चहल और जसप्रीत बुमराह की जगह आवेश खान, रवि बिश्नोई और उमरान मलिक को टीम में शामिल किया गया है। हार्दिक पांड्या को भी आराम दिया गया है और उनकी जगह श्रेयस अय्यर को मौका मिला है। वहीं दीपक हुड्डा को पहले मैच में शानदार प्रदर्शन के बावजूद टीम में जगह नहीं मिली है। देखा जाए तो बल्लेबाजी में कोई खास परिवर्तन नहीं है, जबकि बॉलिंग में तीन बदलाव हैं। यानी कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में अपने बॉलर्स की बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने की कोशिश कर रहे हैं।
इंग्लैंड ने भी दो बदलाव किये हैं। सैम करन और मैट पार्किंसन की जगह फिलिप सॉल्ट और रेकी टॉपली को शामिल किया गया है। श्रृंखला में इंग्लैंड की कप्तानी जोस बटलर कर रहे हैं। उनके पास टीम में कुछ प्रमुख प्लेयर्स की कमी है। भारत ने पहले दोनों टी20 मैच में जीत दर्ज कर सीरीज पर पहले से ही 2-0 की निर्णायक बढ़त बना रखी है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें