उत्तराखंड
हादसों का सोमवारः उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसों में 15 लोग गंभीर घायल, मची चीख-पुकार…
देहरादूनः उत्तराखंड में दर्दनाक हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा है। सोमवार को दिन हादसों का दिन साबित हुआ है। कहीं वाहन खाई में जा गिरा तो कहीं तेज रफ्तार ने कई जिंदगियों को मौत के मुंह में पहुंचा दिया। मसूरी, चमोली और हरिद्वार में हुए अलग-अलग हादसों में 15 लोग गंभीर घायल हो गए है। जिनका उपचार चल रहा है। वहीं मामले में कार्रवाई की जा रही है।
कर्णप्रयाग-ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार दुर्घटनाग्रस्त
पहला मामला चमोली से है। यहां कर्णप्रयाग-ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार को एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में कार चालक गंभीर रुप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि वाहन चालक गैरसैंण से अपने घर ग्वालदम लौट रहा था। इसी दौरान नोली गांव के समीप अचानक कार सड़क पर पलट गई। इस हादसे में आलम सिंह निवासी ग्वालदम घायल हो गया। पुलिस ने 108 की मदद से उसे उप चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां पर घायल व्यक्ति का उपचार चल रहा है।
दो वाहनों की जबरदस्त भिडंत, 12 घायल
दूसरा मामला हरिद्वार रुड़की से है। यहांं गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार सुबह भगवानपुर मार्ग स्थित पुहाना गांव के पास महिंद्रा पिकअप और डीसीएम ट्रक की भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। हादसे में 12 लोग घायल हुए हैं। जिन्हें करौंदी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि ये पंजाब के सभी लोग रविवार को पंजाब के पटियाला के पातड़ा गांव से हरिद्वार गंगा स्नान के लिए आए थे।
मसूरी में खाई में गिरी कार
वहीं तीसरा मामला मसूरी से है। यहां मॉर्डन स्कूल के पास एक कार (MP 04 CV 2852) अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। जिसमें सवार दो लोग घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि मसूरी कंपनी गार्डन से डंसर्विक कोर्ट की ओर जा रही कार चढ़ाई पर ब्रेक ना लगने के कारण अनियंत्रित हो गई और गहरी खाई में जा गिरी। घायलों की पहचान आशीष कुमार (34) निवासी ग्रीन एवेन्यू कॉलोनी, छतरपुर, मध्य प्रदेश और रवीना सोलंकी (32) निवासी पालम कॉलोनी, साउथ वेस्ट दिल्ली के रुप में हुई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
पौड़ी: धुमाकोट पिपली भवन मार्ग पर पिकअप वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, दो व्यक्ति थे सवार…
रुद्रप्रयाग: मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ जनता मिलन कार्यक्रम
रैल गांव को जल्द मिलेगा सम्पर्क मार्ग और सुरक्षा दीवार का लाभ, सिंचाई विभाग ने तैयार की कार्ययोजना
बागेश्वर: डीएम ने जनता दरबार में सुनीं शिकायतें, अधिकारियों को दिए त्वरित निस्तारण के निर्देश
चारधाम यात्रा के बेहतर प्रबंधन, वनाग्नि को रोकने और पेयजल की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए- मुख्यमंत्री
