देश
Big Breaking: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार हैदराबाद में जनसभा को करेंगे संबोधित…
देश: पीएम मोदी रविवार को हैदराबाद के सिकंदराबाद में ‘विजय संकल्प सभा’ के नाम से जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने हैदराबाद आए हैं।
प्रधानमंत्री पिछली बार 26 मई को शहर आए थे और उस दौरान उन्होंने राज्य में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) का परोक्ष रूप से संदर्भ देते हुए परिवार की राजनीति पर यह कहते हुए हमला किया था ‘परिवारवादी’ लोकतंत्र के लिए ‘सबसे बड़ा दुश्मन’ है। उन्होंने भरोसा जताया कि अगले विधानसभा चुनाव में भाजपा राज्य की सत्ता पर काबिज होगी।राजनीतिक पंडितों के मुताबिक उम्मीद है कि मोदी, मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव और सत्तारूढ़ टीआरएस पर अपना हमला जारी रखेंगे।
केसीआर के नाम से लोकप्रिय राव ने शनिवार को पार्टी की बैठक में राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्षी पार्टियों के प्रत्याशी यशवंत सिन्हा का समर्थन किया।उन्होंने मोदी की आलोचना करते हुए मांग की कि प्रधानमंत्री को रविवार की होने वाली रैली में ‘लोगों’ द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देना चाहिए।हैदराबाद के पुलिस आयुक्त सीवी आनंद ने शुक्रवार को कहा कि विशेष पुलिस, ग्रेहाउंड्स और ऑक्टोपस टुकड़ी सहित करीब 3000 पुलिसकर्मियों को जनसभा के लिए तैनात किया जाएगा। वह रैली की सुरक्षा व्यवस्था देख रहे हैं। उन्होंने बताया कि छावनी बोर्ड और हैदराबाद नगर निकाय के अधिकारियों ने जनसभा में लोगों को लाने वाले वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन जुलाई को सिकंदराबाद के परेड ग्राउंड में ‘विजय संकल्प सभा’ के नाम से जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा के शीर्षक से ही संकेत मिलता है कि मोदी अगले साल (वर्ष 2023) तेलंगाना में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं को तैयार करने के लिए चुनावी बिगुल फूंक सकते हैं. मोदी शनिवार को भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे और रविवार शाम को जनसभा को संबोधित करेंगे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री ने ‘द ग्रेट हिमालयन रेस्क्यू’ डॉक्यूमेंट्री के टीज़र और पोस्टर का किया विमोचन…
सीएम धामी मैदान में: जन-जन तक सरकार, हर न्याय पंचायत में समाधान शिविर…
जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार: क्वांसी से ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान का शुभारंभ
स्वरोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर उत्तराखंड का निर्माण हमारा संकल्प – मुख्यमंत्री
“ग्राम सभा के ऐतिहासिक फैसले: प्रकृति संरक्षण से नशा-निरोध तक बदलेगी गांव की तस्वीर”

















Subscribe Our channel






