उत्तराखंड
खुशखबरी: देवभूमि में हवाई सैर अब आसान, यहां बनने जा रहे है नए हेलीपैड, पढ़ें योजना…
देहरादूनः देवभूमि की वादियों की हवाई सैर अब आसान और सुलभ होनी वाली है। सरकार ने इसकी कवायद तेज कर दी है। सैलानियों को आकर्षित करने के उद्देश्य से सरकार अब हेली सेवाओं को विस्तार देने जा रही है। मुख्य सचिव डॉ एसएस संधु ने हिमालय दर्शन योजना शुरू करने के निर्देश दिए हैं। जिसके तहत उन्होंने अधिकारियों को भीमताल, चकराता और कौडियाला में हेलीपैड बनाने के लिए जगह तलाशने के आदेश दिए है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सचिवालय में आज ( बुधवार) प्रस्तावित हेलीपोर्ट्स और हेलीपैड्स निर्माण की प्रगति बैठक हुई। जिसमें मुख्य सचिव सिंह ने हेलीपैड्स और हेलीपोर्ट्स के लिए अहम निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने में हेलीपैड्स और हेलीपोर्ट्स महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।उन्होंने हेलीपैड्स और हेलीपोर्ट्स के लिए भूमि चिन्हीकरण, फॉरेस्ट क्लीयरेंस, अधिग्रहण अथवा भूमि हस्तांतरण, निर्माण हेतु टेंडर प्रक्रिया आदि जैसे प्रत्येक कार्य के लिए समयसीमा पूर्व में ही निर्धारित किए जाने के निर्देश दिए।
बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि एयर कनेक्टिविटी और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन स्थलों के आसपास हेलीपोर्ट्स और हेलीपेड्स विकसित किए जाएं। बताया जा रहा है कि मुख्य सचिव ने जिलाधिकारी को नैनीताल में भीमताल के आसपास हेलीपोर्ट के लिए जगह चिन्हित करने के लिए ड्राइव चलाने के निर्देश दिए, साथ ही कौड़ियाला और चकराता के पास भी हेलीपैड बनाए जाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही कहा कि प्रत्येक योजना की साप्ताहिक अथवा पाक्षिक मॉनिटरिंग की जाए, ताकि निर्धारित समयसीमा में कार्य पूर्ण हो सकें।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सीएम धामी मैदान में: जन-जन तक सरकार, हर न्याय पंचायत में समाधान शिविर…
जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार: क्वांसी से ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान का शुभारंभ
स्वरोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर उत्तराखंड का निर्माण हमारा संकल्प – मुख्यमंत्री
“ग्राम सभा के ऐतिहासिक फैसले: प्रकृति संरक्षण से नशा-निरोध तक बदलेगी गांव की तस्वीर”
धामी का संकल्प – “सोशल मीडिया बनेगा सरकार और जनता के बीच सबसे मजबूत सेतु”

















Subscribe Our channel




