देहरादून
वीकेंड पर घूमने का है प्लान तो देहरादून में घर से निकलने से पहले पढ़ लें ये खबर, वरना होगी परेशानी…
देहरादून: आप देहरादून में रहते है तो दूनवासियों के लिए एक जरूरी खबर है। 11 जून यानी कल शनिवार को आईएमए में पासिंग आउट परेड आयोजित होगी। जिसमें कुल 377 जेंटलमैन कैडेट शामिल होंगे। परेड़ के चलते देहरादून में विभिन्न रूट डायवर्ट किए गए हैं। बता दें कि आईएमए की ओर जीरो जोन रहेगा। डायवर्जन व्यवस्था सुबह 5 बजे से 2 बजे तक लागू रहेगी। शनिवार होने के चलते वीकेंड है। ऐसें में पर्यटन सीजन होने के कारण देहरादून से लेकर मसूरी तक भीड़भाड़ भी रहेगी। ऐसे में अगर आप जाम में नहीं फंसना चाहते तो Dehradun 11 June Traffic Plan देखकर ही घर से निकलें।
यातायात पुलिस ने रूट प्लान जारी किया है। यह यातायात प्लान सुबह पांच से दोपहर दो बजे तक लागू रहेगा। इस बीच अगर आप कहीं जा रहे है। तो पहले ये रूट प्लान जरूर देख लें वरना आपको जाम के झाम से जूझना पड़ सकता है। इस दौरान जनता से वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने की अपील की गई है।
डायवर्जन समय – प्रातः 05.00 से 02.00 PM बजे तक
1- परेड के दौरान बल्लूपुर एवम प्रेमनगर की ओर से आईएमए की ओर कोई भी यातायात नहीं जायेगा। आईएमए की तरफ जीरो जोन रहेगा।
2- घंटाघर से विकासनगर जाने वाले समस्त यातायात को बल्लूपुर चौक से डायवर्ट कर शिमला बायपास रोड होते हुए विकासनगर की ओर भेजा जाएगा ।
3- प्रेमनगर की ओर से आने वाले यातायात को प्रेमनगर चौक से दरू चौक (मीठी बेरी चौक) से गोरखपुर चौक होते हुए शिमला बायपास होते हुए शहर की ओर भेजा जायेगा ।
4- विकासनगर की ओर से आने वाले वाहनों को हर्बटपुर चौक से धर्मावाला चौक की ओर डाइवर्ट किया जायेगा। उक्त यातायात धर्मावाला चौक से शिमला बाई पास होते हुए शहर की ओर आ सकेगा।
5- सेलांकुई / भाऊवाला से आने वाले समस्त वाहनों को धूलकोट तिराहे से सिंघनीवाला होते हुये नया गांव की ओर भेजा जायेगा ।
6- समस्त भारी वाहनों को पूर्णतः हर्बटपुर,शिमलाबाईपास चौक तथा बल्लूपुर चौक से जीएमएस रोड की ओर डायवर्ट किया जायेगा ।
गौरतलब है कि भारतीय सैन्य अकादमी में शनिवार को होने जा रही पासिंग आउट परेड को लेकर तैयारियां पूरी कर दी गई हैं। इस बार भारतीय सेना को 288 अधिकारी मिलने जा रहे हैं। कल होने जा रही पासिंग आउट परेड में मित्र राष्ट्रों के भी 89 जेंटलमैन कैडेट पास आउट हो रहे हैं। शनिवार को होने वाली पासिंग आउट परेड से पहले आज आईएम में स्थित युद्ध स्मारक पर माल्यार्पण समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान अकादमी के अधिकारियों ने वीर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें