उत्तराखंड
आरोप: नशे में धुत सिपाही की मार से एम्स में भर्ती PRD जवान की मौत, कोहराम…
ऋषिकेश। घायल उत्तराखंड में प्रांतीय रक्षक दल (पीआरडी) के जवान की मौत हो गयी है. पीआरडी जवान शूरवीर लाल टम्टा सोनप्रयाग में तैनात था. दोनों के बीच किसी बात पर विवाद हो गया था उसके बाद सिपाही ने हमला कर दिया था जसिमें टम्टा गंभीर घायल हो गया था. जवान को गम्भीर अवस्था में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था. गुरूवार शाम की घटना है. जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई थी. सोनप्रयाग इलाके में घटना के बाद जिले के पीआरडी जवान हड़ताल पर चले गये हैं.
सूत्रों की मानें तो गुरुवार को रुद्रप्रयाग जिले के सोनप्रयाग थाने में बुधवार रात करीब नौ बजे बैरिक में कांस्टेबल दीपक चन्द सिरोही और पीआरडी जवान शूरवीर लाल टम्टा के बीच झगड़ा हुआ था. बताया जा रहा है शराब के नशे में धुत्त था आरोपी कास्टेंबल. जानकारी के अनुसार, शराब के नशे में धुत्त कांस्टेबल ने जवान से पानी लाने को कहा. इस पर दोनों के बीच कहासुनी हुई. जिसके बाद सिरोही ने टम्टा की पिटाई की और हैलमेट से पीआरडी जवान के सिर पर हमला किया, जिससे उन्हें गंभीर चोट आई है.पीआरडी के अन्य जवानों और स्थानीय लोगों ने उसे प्राथमिक उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया. हालांकि उसकी गंभीर हालत देखते हुए उसे एम्स ऋषिकेश भेज दिया गया था. जंहा उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है।
वहीं, घटना से आक्रोशित पीआरडी जवानों ने हड़ताल शुरू कर दी थी. साथ ही, आरोपी कांस्टेबल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। रुद्रप्रयाग के पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने घटना की पुष्टि करते हुए दावा किया कि पीआरडी जवान हड़ताल से वापस आ गए हैं और आरोपी कांस्टेबल के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जा रही है. परिजनों से तहरीर लेकर आगे विधिक कार्रवाई की जा रही है

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
घोलतीर हासदा: श्रीनगर डैम से एक और शव बरामद, मृतकों की संख्या बढ़कर हुई सात, पांच अभी भी लापता
उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड राज्य के मध्य अवशेष आस्तियों एवं दायित्वों के मामलों की समीक्षा
मनसा देवी रोपवे सेवा 2 से 5 जुलाई तक और चंडी देवी रोपवे 7 से 10 जुलाई तक बंद रहेगी
त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 के अंतर्गत नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण रूप से गतिमान
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन की अध्यक्षता में सचिवालय में सचिव समिति की बैठक आयोजित हुयी
