उत्तराखंड
उपलब्धी: पुलिस महकमे में कई कर्मियों के प्रमोशन, देखें किसे मिला विभागीय तोहफ़ा…
ऋषिकेश। मुनीकीरेती के ढालवाला में तैनात एसडीआरएफ इंचार्ज कविंद्र सजवाण का निरीक्षक के पद पर प्रमोशन हो गया है। 2008 में पुलिस डिपार्टमेंट में भर्ती हुए कवीन्द्र लगातार एसडीआरएफ में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। गंगा में डूबने वालों को बचाने से लेकर मृतकों के शव निकालने में सजवाण और उनकी टीम का महत्वपूर्ण योगदान है। इसी परिपेक्ष में उपलब्धियां हासिल कर उन्हें जिम्मेदारी के तोहफे से नवाजा गया है। इसके अलावा अन्य पुलिसकर्मियों को भी प्रमोशन मिला है।
-इन्हें भी मिला विभागीय तोहफ़ा-
उत्तराखण्ड पुलिस मुख्यालय द्वारा निम्नलिखित उपनिरीक्षकों व प्लाटून कमाण्डरों को उपनागरिक पुलिस, अभिसूचनना से निरीक्षक नागरिक पुलिस, निरीक्षक अभिसूचना व उपनिरीक्षक स0पु0/यातायात/प्लाटून कमाण्डर से दलनायक के पद पर पदोन्नति प्रदान की गयी है।
नागरिक पुलिसः-
1- अशोक कुमार – पिथौरागढ़
2- सदानन्द – हरिद्वार
3- त्रिलोचन जोशी – नैनीताल
4- संजीव कुमार – नैनीताल
5- हरीश राम – पिथौरागढ़
6- वृजमोहन सिंह राना – चमोली
7- इन्द्रजीत – बागेश्वर
8- राकेश कुमार – हरिद्वार
9- राकेश चन्द्र भट्ट – देहरादून
10- उमराव सिंह – चम्पावत
अभिसूचनाः-
1- सचिन चौहान उ0नि0 – एसपी(आर) देहरादून
सशस्त्र पुलिस/यातायात/ प्लाटून कमाण्डरः-
1- ललित मोहन देवड़ी – 31वीं वाहिनी पीएसी
2- आरती भट्ट – 31वीं वाहिनी पीएसी
3- अनुपमा राणा – अभिसूचना मुख्यालय
4- निर्मला राणा – 40 वीं वाहिनी पीएसी
5- कविन्द्र सजवाण – एसडीआरएफ वाहिनी
6- मधु रावत – 40 वीं वाहिनी पीएसी
7- महिपाल सिंह – आईआरबी द्वितीय
8- कर्ण सिंह – एसडीआरएफ वाहिनी
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें