रुद्रप्रयाग
बड़ी खबरः केदारनाथ धाम की इस योजना में बदलाव, अब CDS रावत के नाम पर बनेंगे सेल्फी प्वाइंट…
रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम में देश-विदेश से लाखों करोड़ों श्रद्धालु दर्शन करने आते है। ऐसे में विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम आने वाले तीर्थ यात्रियों को अच्छी स्मृतियां देने के लिए विभिन्न जगहों पर सेल्फी प्वाइंट बनाए जाने का फैसला लिया गया था। अब इस फैसले में कुछ बदलाव किया जा रहा है। अब पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा है कि भारत के प्रथम सीडीएस रहे जनरल बिपिन रावत के नाम से सेल्फी प्वाइंट बनाए जाएंगे। पहले दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के नाम से सेल्फी प्वाइंट बनाए जाने थे।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज नेहाल ही में चारधाम यात्रा की व्यवस्था को लेकर बैठक की थी। इस बैठक में उन्होंने निर्देश दिए थे कि तीर्थ यात्रियों के स्वास्थ्य के साथ बेजुबान प्राणियों की सेहत का ख्याल भी रखा जाए। साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिए थे कि दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के नाम से सेल्फी प्वाइंट बनाए जाएंगे। पर्यटन मंत्री के इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर कई सारे लोगों ने इस फैसले का विरोध किया। भैरव सेना ने गांधी पार्क में पर्यटन मंत्री की बुद्धि शुद्धि के लिए यज्ञ भी किया। साथ ही फैसला बदलने की मांग की थी।
इसके बाद पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने निर्णय बदल दिया है। उन्होंने कहा है कि केदारनाथ में अब सेल्फी प्वाइंट प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत के नाम पर बनाए जाएंगे। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि केदारनाथ धाम मार्ग में विभिन्न जगहों पर भारत के वीर सपूत और देश के प्रथम रक्षा प्रमुख यानी चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत के नाम के सेल्फी प्वाइंट बनाए जाएंगे। ये हमारी तरफ से धरती पुत्र को एक सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इसके साथ ही यात्री भी अपने साथ देवभूमि से कुछ भावपूर्ण स्मृतियां लेकर जा सकेंगे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें