उत्तराखंड
Big Breaiking: केदारनाथ यात्रा पर अगले आदेश तक रोक, हेली सेवा भी बंद, जानिए वजह…
रुद्रप्रयागः उत्तराखंड में चारधाम यात्रा पर मौसम की मार भारी पड़ रही है। बारिश और खराब मौसम के चलते केदारनाथ यात्रा पर अगले आदेश तक रोक लगा दी गई है। बताया जा रहा है कि सुबह से ही केदारघाटी समेत रुद्रप्रयाग जिले में बारिश शुरू हो गई है। वहीं, केदारनाथ धाम में बर्फबारी हो रही है, जिसके बाद केदारनाथ यात्रा सोनप्रयाग में रोक दी गई है। इसके साथ ही फाटा और गौरीकुंड से हेलीकॉप्टर सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई हैं। जिससे जगह-जगह हजारों यात्री फंसे हुए है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार इस बार मौसम केदारनाथ यात्रा में परेशानियां पैदा कर रहा है। बीते कई दिनों से हो रही बारिश से एक ओर यात्रियों की मुश्किलें बढ़ रही है। वहीं हेलीकॉप्टर कंपनियों की भी परेशानियां बढ़ रही है। केदारनाथ यात्रा को खोले हुए कुछ ही घंटे हुए थे और तेज़ बारिश व बर्फबारी के कारण इसे फिर रोक दिया गया है। पिछले तीन दिन से हो रही अच्छी बारिश के कारण केदारनाथ यात्रा को रोक दिया गया था। सोमवार देर दोपहर यात्रा को धीरे धीरे शुरू किया गया था। मंगलवार सुबह भी यात्रियों को निकाला जा रहा था, लेकिन बारिश शुरू होने के बाद जो जहां है, उसे रुकने के लिए कह दिया गया है।
बताया जा रहा है कि इससे पहले सोमवार को भी मौसम खराब होने के कारण केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर सेवाएं करीब 6 घंटे बंद रही। सोमवार को सुबह आठ बजे तक साढ़े 8 हजार यात्री केदारनाथ रवाना हो गए थे जबकि बारिश को देखते हुए साढ़े 9 बजे सोनप्रयाग से यात्रियों की आवाजाही रोक दी गई। जबकि केदारनाथ से आने वाले यात्रियों को नीचे आने की इजाजत दी गई। बारिश से यात्रा मार्ग पर किसी तरह की दुर्घटना न हो इसलिए यात्रियों को सोनप्रयाग में ही रहने की सलाह दी गई। हालांकि इससे पहले ही सोनप्रयाग और सीतापुर में करीब 4 हजार यात्री होटलों में कमरा लेकर ठहरे हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
भिक्षावृत्ति से शिक्षा की ओर कदम – डीएम सविन बंसल का आधुनिक इंटेंसिव केयर सेंटर बना मिसाल…
सफल: धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड का आर्थिक ग्राफ ऊंचा, राजस्व घाटे से अधिशेष तक का सफर सफल…
जिला प्रशासन ने सक्रिय की बाल संरक्षण समितियां, भिक्षावृत्ति और बालश्रम में संलिप्त बच्चों को रेस्क्यू…
IAS बंशीधर तिवारी ने भ्रामक खबरों पर बोला सर्जिकल स्ट्राइक, साजिश रचने वाले गैंग का किया खुलासा…
खेत में दरांती थामे दिखे डीएम सविन, बोले-किसानों से सीखने आया हूँ…
















Subscribe Our channel




