उत्तराखंड
आदेश जारी: धामी सरकार ने वादा किया पूरा, जानिए किसे कैसे और कब मिलेगा फ्री सिलेंडर…
देहरादून: उत्तराखंड में धामी सरकार ने गरीबों को मुफ्त में साल में तीन गैस सिलेंडर देने की स्कीम को लेकर आदेश जारी कर दिया है। आगामी जुलाई माह तक पहला सिलिंडर इन परिवारों को उपलब्ध होगा। आदेश के अनुसार प्रदेश के 1.84 लाख अंत्योदय परिवारों को चालू वित्तीय वर्ष 2022-23 में तीन मुफ्त सिलिंडर मिलेंगे। जिसका पहला सिलेंडर अप्रैल से जुलाई के बीच देने के आदेश दिए गए।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार खाद्य अपर सचिव प्रताप सिंह शाह ने बुधवार को इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। बताया जा रहा है कि इस सुविधा के लिए लाभार्थी के पास अंत्योदय कार्ड होना अनिवार्य है। जिलापूर्ति अधिकारी के माध्यम से यह सुविधा दी जाएगी। जिलापूर्ति अधिकारी क्षेत्र की गैस एजेंसी को अंत्योदय कार्डधारकों की सूची उपलब्ध कराएंगे। संबंधित गैस एजेंसी अप्रैल से जुलाई के बीच पहला सिलिंडर उपलब्ध कराएगी। दूसरा सिलिंडर अगस्त से नवंबर और तीसरा सिलिंडर दिसंबर से मार्च के बीच उपलब्ध कराया जाएगा।
बताया जा रहा है कि सिलेंडर देने के बाद गैस एजेंसियां जिलापूर्ति अधिकारी के माध्यम से निशुल्क रिफिल गैस सिलिंडर का बिल जुलाई, नवंबर और मार्च माह के अंत में उपलब्ध कराएंगी। बताया जा रहा है कि प्रदेश में 1,84,142 अंत्योदय राशनकार्डधारकों को इस वित्तीय वर्ष में तीन घरेलू गैस सिलिंडर देने पर 55 करोड़ रुपये का वित्तीय भार आएगा। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंत्रिमंडल ने बीती 12 मई को अंत्योदय परिवारों को मुफ्त सिलिंडर देने का निर्णय किया था। अब इस घोषणा को पूरी कर दी है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड में भाजपा के सबसे लंबे कार्यकाल वाले मुख्यमंत्री बने धामी, रचा इतिहास
मानसून सत्र को देखते हुए जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने किया जिला आपदा कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण
भूमि फर्जीवाडे़ की शिकार; पुलमा देवी प्रकरण पर डीएम ने खोली परतें
मत्स्य पालन गतिविधि से चंपावत की महिलाएँ सामाजिक व आर्थिक रूप से हुई सशक्त
जिला अस्पताल पौड़ी की चिकित्सा प्रबंधन समिति की बैठक में विधायक पोरी के निजी सचिव ने जिलाधिकारी के समक्ष रखे अहम मुद्दे
