उत्तराखंड
Big Breaking: चारधाम यात्रा पर आपदा का कहर, यहां मार्ग टूटने से रोके गए 10 हजार तीर्थयात्री…
रुद्रप्रयाग: चारधाम यात्रा पर अब मौसम कहर दिखने लगा है। बद्रीनाथ धाम के बाद अब केदारनाथ धाम की यात्रा पर ब्रैक लग गया है। केदारनाथ यात्रा पैदल मार्ग गौरीकुंड के निकट टूट गया है। इस कारण यात्री आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं। जिसके कारण विभिन्न पड़ावों पर केदारनाथ जा रहे दस हजार से अधिक तीर्थयात्रियों को रोक दिया गया है। प्रशासन का दावा है कि जल्द ही मार्ग की मरम्मत कर ली जाएगी, लेकिन करीब तीन घंटे बाद भी मार्ग सुचारू नहीं हो सका है। उधर पंचपुलिया के पास पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण बदरीनाथ हाईवे भी बाधित हो गया था। जिसे कड़ी मश्क्कत के बाद खोला गया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कर्णप्रयाग पंच पुलिया के पास चट्टान टूटने से मार्ग अवरुद्ध हो गया है। तो वहीं सोमवार रात हुई बारिश से जहां केदारनाथ यात्रा पैदल मार्ग गौरीकुंड के निकट ध्वस्त हो गया। इस कारण सुबह के समय पर यात्रा शुरू नहीं हो पाई और गौरीकुंड में घंटों तक जाम लगा रहा। वहीं दूसरी ओर मंगलवार को कर्णप्रयाग में पंचपुलिया के नजदीक पहाड़ी का एक हिस्सा टूटकर ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे पर जा गिरा। पहाड़ी के टूटकर हाईवे पर गिरने से बदरीनाथ यात्रा भी बाधित हुई है। यात्रा सीजन पूरे चरम पर होने के चलते हजारों की संख्या में वाहन यहां पहुंच रहे हैं। सड़क पर मलबा आने के बाद दोनों तरफ 3 से 6 किलोमीटर का जाम लग गया है।
पुलिस प्रशासन मौके पर बना हुआ है और एनएच की टीम सड़क से मलबा हटाने का कार्य कर रही है प्रशासन का कहना है कि शीघ्र अति शीघ्र सड़क से मलबा हटाकर सड़क को यातायात के लिए सुचारू कर लिया जाएगा। वहीं इससे पहले सोमवार की शाम को पहाड़ी से पत्थर गिरने व बारिश के कारण अलकनंदा का जल स्तर बढ़ गया था, जिस वजह से बदरीनाथ जाने वाले यात्रियों को लामबगड़ में एहतियातन तीन घंटे तक रोके रखा गया। देर रात पुलिस की देखरेख में इन यात्रियों को निकटवर्ती पड़ाव तक सुरक्षित भिजवाया गया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें