उत्तराखंड
Big Breaking: उत्तराखंड के स्कूलों में मई में नहीं पड़ेगी गर्मी की छुट्टियां! बताई जा रही ये वजह…
देहरादूनः उत्तराखंड में जहां एक ओर बच्चें गर्मियों की छुट्टीयों का इंतजार कर रहे है। तो वहीं खबर है कि इस बार गर्मियों की छुट्टीयां देर से पड़ेगी। मीडिया रिपोर्टस की माने तो इस बार मई में होने वाली छुट्टी जून में होगी। सिलेबस कंपलीट न होने के कारण शिक्षा विभाग छुट्टियों के दिन कम कर रहा है। 25 और 27 मई से होने वाली छुट्टीयां अब जून के पहले सप्ताह में पड़ेगी।
बताया जा रहा है कि राज्य में अभी शैक्षणिक सत्र पूरा नहीं हुआ है लिहाजा ग्रीष्मकालीन अवकाश को बढ़ाया जा रहा है। इस बार स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश इस बार 27 मई से नहीं बल्कि 2 जून से होगा। इसकी एक वजह जहां सिलेबस है तो वहीं पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम भी है। हालांकि देखना होगा कि आने वाले दिनों में शासन प्रशासन और स्कूलों का इस पर क्या मत रहता है।
बताया जा रहा है कि 29 मई रविवार को प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम से देशभर के छात्र-छात्राएं जुड़ेंगे। जिसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है। सभी शिक्षा अधिकारियों को स्कूलों में प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम के वर्चुअल आयोजन के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही मंत्री के निर्देश पर माध्यमिक शिक्षा निदेशक आरके कुंवर ने सभी सीईओ को नौ निर्देश जारी किए हैं। इनमें मन की बात कार्यक्रम को भी प्रमुखता से शामिल किया गया है। इसके साथ ही हर स्कूल में बाल संसद भी बनानी होगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें