देहरादून
राजनीति: दोहरे चरित्र की राजनीति कर रहे विधायक, ज्वलंत मुद्दे से ध्यान हटा: जयेंद्र…
ऋषिकेश। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेंद्र रमोला द्वारा जारी बयान में कहा की एक और केंद्र व प्रदेश सरकार आई.डी.पी.एल में रह रहे लोगों को नोटिस देकर खाली करवाने का आदेश जारी कर रही हैं व आई.डी.पी.एल क्षेत्र में रहने वाले लोग काफी समय से आई.डी.पी.एल को बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर क्षेत्रीय विधायक व काबिना मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल की ओर से आई.डी.पी.एल को बचाने के ना तो कोई प्रयास दिखाई दे रहे हैं और नाही उनके द्वारा में वहॉं रह रहे लोगों के पक्ष में कोई भी बयान जारी किया। परन्तु कल ही उनके द्वारा आई.डी.पी.एल क्षेत्र में नौ सौ मीटर रोड बनाने का श्री गणेश किया गया। इससे कहीं ना कहीं क्षेत्रीय विधायक का दोहरा चरित्र उजागर होता हैं एक ओर आईडीपीएल को ख़ाली करने के आदेश में चुप्पी साधना। वहीं दूसरी ओर वहीं पर सड़क का उद्घाटन करना कहीं ना कहीं सरकारी पैसा का भी दुरपयोग नज़र आ रहा है जो कि उचित नहीं।
पहले तो आई.डी.पी.एल में रह रहे परिवारों के छत का इंतजाम होना चाहिए उसके पश्चात किसी भी तरह के कार्य की योजनाओं के लिए पैसा आवंटित होना चाहिए ताकि सरकारी धन का दुरपयोग ना हों और उस पैसे से वहॉं रह रहे लोगों का उचित विस्थापन हो सके ।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड में भाजपा के सबसे लंबे कार्यकाल वाले मुख्यमंत्री बने धामी, रचा इतिहास
मानसून सत्र को देखते हुए जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने किया जिला आपदा कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण
भूमि फर्जीवाडे़ की शिकार; पुलमा देवी प्रकरण पर डीएम ने खोली परतें
मत्स्य पालन गतिविधि से चंपावत की महिलाएँ सामाजिक व आर्थिक रूप से हुई सशक्त
जिला अस्पताल पौड़ी की चिकित्सा प्रबंधन समिति की बैठक में विधायक पोरी के निजी सचिव ने जिलाधिकारी के समक्ष रखे अहम मुद्दे
