उत्तराखंड
Big Breaking: सीएम धामी की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होते ही गरमाई राजनीति, जानिए वजह…
रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में सोशल मीडिया के दौर में प्राइवेसी एक बड़ा मुद्दा है। जिस पर बहस भी खूब होती है, पर अपने उत्तराखंड में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें किसी इंसान की नहीं ‘भगवान’ की प्राइवेसी पर घमासान मचा है। सीएम धामी की सोशल मीडिया पर केदारनाथ की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है। जिन्हें केदारनाथ गर्भगृह का बताया जा रहा है। गर्भगृह में पूजा की तस्वीरें और वीडियो लेने की पाबंदी है। ऐसे में सीएम धामी की तस्वीरों से राजनीति गर्मा गई है। कांग्रेस ने सवाल खड़े किए है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सीएम धामी की केदारनाथ धाम के गर्भ गृह मे पूजा करते हुए फोटो वायरल हो रही हैं। इसपर कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गरिमा माहरा दसोनी ने सवाल खडे किए हैं। उन्होंने कहा कि वह इसकी कड़ी निंदा करती है। उन्होंने कहा कि पहले पीएम मोदी की फोटो वायरल हुई अब सीएम धामी की फोटो वायरल हो रही है। जो राज्य के लिए बेहद दुःखद है। उन्होंने कहा कि आस्था की मार्केटिंग की जा रही है। सीएम धामी नियमों से बढ़कर नहीं है।
आपको बता दें केदारनाथ धाम के गर्भ ग्रह में तस्वीर खींचना और वीडियो ग्राफ़ी करना प्रतिबंधित हैं। इससे पहले मंदिर के गर्भगृह में पूजा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से हड़कंप मच गया था। वीडियो में रावल भीमा शंकर लिंग गर्भगृह में पूजा करते दिख थे। मामले के तूल पकड़ने पर देवस्थानम बोर्ड के अधिकारी बीडी सिंह ने प्रेस रिलीज जारी कर इसे गलती बताया था।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
दुखद: दो युवकों की वाहन दुर्घटना में मौत से पट्टी उपली रमोली में शोक की लहर
जनपद, एमपैक्स के कम्प्यूटराइजेशन और डाटा अपडेशन में लाएं तेजीः मुख्य सचिव
जनदर्शन पर बढता अटूट विश्वास, 180 से अधिक फरियादी पंहुचे डीएम द्वार
ऑपरेशन कालनेमिः अब तक 4000 सत्यापन, एक बांग्लादेशी समेत 300 से अधिक गिरफ्तार
पिथौरागढ़ – मुनस्यारी हेलीसेवा 30 सितंबर तक शुरु होगी
