उत्तराखंड
अच्छी खबरः धामी-योगी की जोड़ी का कमाल, 20 मिनट में सुलझा उत्तराखंड का दो दशक का विवाद…
देहरादूनः उत्तराखंड से बड़ी खबर आ रही है। यूपी और उत्तराखंड के बीच दो दशक से चल रहा परिसंपत्ति विवाद 20 मिनट में सुलझ गया है। धामी-योगी की जोड़ी की हर ओर चर्चा हो रही है। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बीच परिसंपत्तियों के बंटवारे को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने बैठक के बाद संयुक्त प्रेसवार्ता में आपसी बातचीत से दोनों राज्यों के बीच चल रहे परिसंपत्ति विवाद को सुलझा लिए जाने की बात कही।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार परिसंपत्ति विवाद पर सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी। उसी दौरान उत्तराखंड में भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी। यह विवाद न्यायालय तक चला गया था, जो पता नहीं कब जाकर हल होता। लेकिन दोनों राज्यों की सरकारों ने मिलकर इसे आपसी समझौते से हल करने का निर्णय लिया। जिस कारण आज उत्तराखंड को अलकनंदा होटल और उत्तर प्रदेश को भागीरथ पर्यटन आवास मिल पाया है। सीएम योगी ने हरिद्वार में भागीरथी आवास का उद्घाटन कर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को हरिद्वार में मौजूद अलकनंदा गेस्ट हाउस की चाबी सौंपी।
वहीं सीएम धामी ने यूपी-उत्तराखंड के बीच परिसंपत्तियों का विवाद 20 मिनट में सुलझा लिये जाने का दावा करते हुए कहा, ‘अलकनंदा होटल उत्तराखंड सरकार को मिला. दशकों से चले आ रहे विवाद को सुलझाने के लिए धामी ने योगी की कोशिशों और ट्रिपल इंजन की सरकार को क्रेडिट दिया। आपको बता दें कि अलकनंदा गेस्ट हाउस यूपी सिंचाई विभाग के अधीन था। अब इस पर उत्तराखंड का कब्जा हो गया है। होटल अलकनंदा का संचालन उत्तराखंड सरकार करेगी, जिससे राजस्व में काफी फायदा होगा। बता दें कि अलकनंदा होटल में कुल 36 कमरे हैं, जो अब उत्तराखंड को मिल गए हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें