उत्तराखंड
मुलाक़ात: भावुक होंगे वो पल जब यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी मां से मिलेंगे…
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन मई से तीन दिन के दौरे पर उत्तराखंड आएंगे। इस दौरान वह यमकेश्वर के महायोगी गुरु गोरखनाथ महाविद्यालय विध्यानी का दौरा करेंगे। साथ ही पांच मई को हरिद्वार में उत्तर प्रदेश पर्यटक निगम के भागीरथी पर्यटक आवास गृह का लोकार्पण करेंगे।
उनके इस कार्यक्रम में उनकी माता से मुलाकात हो सकती है आपको बता दें संन्यास लेने के बाद अपने परिवार से कभी संपर्क करने की कोशिश योगी आदित्यनाथ ने नहीं की यहां तक कि दो साल पहले जब पिता की मौत हो गई तब भी वह परिजनों के बीच नहीं पहुंचे थे।
स्वास्थ्य एवं शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यूपी के सीएम योगी के यमकेश्वर ब्लॉक के प्रस्तावित दौरे से पूर्व उन्होंने विथ्यानी पहुंचकर यहां तैयारियों और व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। रावत ने योगी के पैतृक गांव जाकर उनकी मां और परिजनों से भी मुलाकात की।
इस दौरान जिलाधिकारी पौड़ी विजय कुमार जोगदंडे ने अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण कोटद्वार को प्रस्तावित कार्यक्रम को चाक-चौबंद व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। दूसरी ओर, हरिद्वार के एसडीएम पूरन सिंह राणा ने बताया कि यूपी के सीएम योगी और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी पांच मई को यूपी पर्यटक निगम के भागीरथी पर्यटक आवास गृह का लोकार्पण करेंगे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड में भाजपा के सबसे लंबे कार्यकाल वाले मुख्यमंत्री बने धामी, रचा इतिहास
मानसून सत्र को देखते हुए जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने किया जिला आपदा कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण
भूमि फर्जीवाडे़ की शिकार; पुलमा देवी प्रकरण पर डीएम ने खोली परतें
मत्स्य पालन गतिविधि से चंपावत की महिलाएँ सामाजिक व आर्थिक रूप से हुई सशक्त
जिला अस्पताल पौड़ी की चिकित्सा प्रबंधन समिति की बैठक में विधायक पोरी के निजी सचिव ने जिलाधिकारी के समक्ष रखे अहम मुद्दे
