उत्तर प्रदेश
शुरुआत: यहां अब हनुमान चालीसा से दिन की शुरुआत करने की कवायद…
उत्तरप्रदेश। महाराष्ट्र से शुरू हुआ लाउडस्पीकर विवाद अब धीरे-धीरे वाराणसी पहुंच चुका है। महादेव की नगरी काशी में भी अब लोग तेज आवाज में अजान का विरोध करने लगे हैं। ऐसे में शुक्रवार को हिंदू समुदाय के लोगों ने अपनी छत पर लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा का पाठ किया। आपको बता दें कि यह पाठ हनुमान जयंती से पहले किया गया है।
आपको बता दें कि अजान की तेज आवाज से परेशान होकर कुछ लोगों ने अपने घरों के ऊपर हनुमान चालीसा का पाठ किया है। ऐसे में वाराणसी में दिन की शुरुआत अजान के साथ ही हनुमान चालीसा से भी होगी। लोग सुबह उठकर अपने घरों की छत पर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। वाराणसी में लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा शुरू करने वालों का कहना है कि अजान की वजह से मोहल्ले के लोग काफी परेशान हो गए थे। इससे निजात पाने के लिए उन्होंने हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए हनुमान चालीसा बजाया है।
महाराष्ट्र में मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने उद्धव ठाकरे सरकार को अल्टीमेटम दिया है। ठाणे की एक रैली में राज ठाकरे ने अपनी मांग को दोहराते हुए कहा था कि मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाए जाने चाहिए। इसके लिए महाराष्ट्र सरकार को 3 मई से पहले कार्रवाई करने का अल्टीमेटम दिया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
जी. आर. डी. के 22 छात्र-छात्राओं की विस्टो टेक ग्लोबल सर्विसेज में नियुक्ति
30 सालों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए जलापूर्ति की कार्य योजना बनाई जाए – मुख्यमंत्री
अब जनमानस को क्लेक्ट्रेट परिसर में स्थापित कियोस्क से मिलेगी निःशुल्क एवं पुख्ता जानकारी
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने विभिन्न विषयों पर शहरी विकास एवं सिंचाई विभाग के साथ बैठक की
बच्चों, नौनिहालों, बजुर्गों व धात्री महिलाओं के जीवन से खिलवाड़ पर डीएम बेहद नाराज
