हरिद्वार
Big Breaking: उत्तराखंड में सिरफिरे युवक ने अपने ही घर को किया आग के हवाले, सब कुछ हुआ खास…
रुड़कीः उत्तराखंड में एक दिल दहला देने वाली घटना हरिद्वार से आ रही है। यहां रुड़की में एक सिरफिरे नशेड़ी युवक ने अपने ही घर को आग के हवाले कर दिया है। जिससे सब कुछ जलकर खाक हो गया है। आग लगाने का कारण युवक ने शराब के लिए पैसे नहीं मिलने पर गुस्से में आकर अपने ही घर को आग के हवाले कर दिया। घटना को लेकर परिवार गमजदा है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार रुड़की में रामपुर गांव से भीषण अग्निकांड की खबर आ रही है। यहां एक घर में आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया है। बताया जा रहा है कि युवक को परिवार ने शराब के लिए पैसे नहीं दिए तो युवक ने गुस्से में घर को आग के हवाले कर दिया है। स्थानीय लोगों ने पुलिस और दमकल को सूचना दी। सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने घर के अलग-अलग कोने में जाकर पानी व अन्य अग्निशमन उपकरणों की मदद से आग पर काबू पाया।
बताया जा रहा है कि युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। शुरुआती जांच में सामने आया है कि युवक नशे का आदी है और पैसे नहीं मिलने पर गुस्से में आकर घर में आग लगा दी थी। आग के कारण करीब दो लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया। गंगनहर पुलिस ने युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। युवक की हरकत से परिवार में कोहराम है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में एशिया के 11 देशों से 200 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया
रेलवे में 2865 नई वैकेंसी, 10वीं पास ना छोड़ें ये मौका, बस एक सर्टिफिकेट की जरूरत
थराली में युद्धस्तर पर जारी राहत एवं बचाव अभियान
अतिक्रमण कर रोड पर बनाया गेट; प्रशासन ने किया ध्वस्त
थराली आपदा : सीएम धामी ने दुःख जताया
