उत्तराखंड
परीक्षा पे चर्चा: पीएम मोदी आज परीक्षा संबंधी तनाव कम करने के साथ विद्यार्थियों को मोटिवेट भी करेंगे…
देहरादूनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज टीचर के रूप में दिखाई देंगे। देशभर में परीक्षा के माहौल में प्रधानमंत्री का यह सीधा संवाद बच्चों को नई ऊर्जा देता है। पीएम मोदी के संबोधन के लिए पूरे देश भर के बच्चों को इंतजार है। राजधानी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में सुबह 11 पीएम मोदी हर साल की तरह ‘परीक्षा पे चर्चा’ करने जा रहे हैं। इस कार्यक्रम में एक हजार छात्र शामिल होंगे। इस दौरान पीएम मोदी छात्रों के सवालों का जवाब देंगे, साथ ही उनका मार्गदर्शन करेंगे। प्रधानमंत्री ने परीक्षा पे चर्चा साल 2018 से शुरुआत की थी। आज यह पांचवां कार्यक्रम है।
बता दें कि अभी सीबीएसई, आईसीएसई समेत राज्यों की बोर्ड परीक्षा को लेकर पीएम मोदी विद्यार्थियों को टिप्स भी देंगे। इसके साथ छात्र-छात्राओं को परीक्षा के दौरान तनाव कम करने के लिए भी प्रधानमंत्री उपाय बताते हैं। पीएम मोदी के इस कार्यक्रम का उद्देश्य देशभर के उन सभी छात्रों का हौंसला बढ़ाना है, जो बोर्ड या किसी कंपटीशन की तैयारी कर रहे होते हैं। इस दौरान देशभर के छात्रों से पीएम मोदी सीधा संवाद करते हैं। परीक्षा से जुड़े पहलुओं पर चर्चा करते हैं। छात्रों के सवालों का जवाब देते हैं, उन्हें मोटिवेट करते हैं।
पीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से देशभर के बच्चों से भी जुड़ेंगे, जो बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा पे चर्चा संवाद www.education.gov.in और www.youtube.com-MygovIndia पर भी देखा जा सकता है। आईआईटी, आईआईएम संस्थानों में भी कार्यक्रम दिखाया जाएगा। विदेशों में भारतीय दूतावासों में भी इसका लाइव टेलीकास्ट होगा। प्रधानमंत्री के इस संवाद कार्यक्रम के लिए देश भर के बच्चे पिछले काफी समय से इंतजार भी कर रहे हैं। परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम पर प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया कि हर युवा जिस संवाद का इंतजार कर रहा है वह एक अप्रैल 2022 को होगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
लंबित आपराधिक वादों के त्वरित निस्तारण को लेकर डीएम ने की समीक्षा बैठक
स्वास्थ्य केन्द्र त्यूनी में 1 डीप फ्रीजर, 1 एक्स-रे मशीन, रेडियोलॉजिस्ट,15 रूम हीटर, 2 सेविका स्वच्छक, 05 बैंच स्थापित
मुख्यमंत्री ने स्यानाचट्टी में बनी अस्थाई झील को खोलने के लिए चल रहे कार्यों का लिया जायजा
जिला उद्योग मित्र समिति की बैठक सम्पन्न, एकल खिड़की सुगमता व्यवस्था के सभी 179 आवेदन स्वीकृत
सीएम धामी ने पलटन बाजार देहरादून में आयोजित ‘स्वदेशी अपनाओ, राष्ट्र को आगे बढ़ाओ’ अभियान का किया नेतृत्व
