उत्तराखंड
कवायद: अब राजधानी से पांवटा साहिब की यात्रा और आसान, सरकार कर रही ये तैयारी…
देहरादून। NH-72 के पांवटा साहिब-बल्लूपुर (देहरादून) राजमार्ग को भी फोर लेन बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस राजमार्ग का निर्माण एनएचएआई (NHAI) करेगा। वहीं, केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इसके लिए ₹ 1093.01 करोड़ के बजट की स्वीकृति भी दे दी है।
बता दें कि भविष्य में राजधानी दून को जोड़ने वाले सभी राजमार्ग फोर लेन में तब्दील हो जाएंगे। हरिद्वार-देहरादून राजमार्ग फोर लेन हो चुका है। दिल्ली-देहरादून राजमार्ग को फोर लेन करने की कार्रवाई पहले ही शुरू की जा चुकी है। अब बल्लूपुर से शुरू होने वाले पांवटा साहिब राजमार्ग को भी फोर लेन बनाया जा रहा है। जिसके लिए केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने बजट भी जारी कर दिया है।
NH-72 के पांवटा साहिब-बल्लूपुर (देहरादून) राजमार्ग को फोर लेन बनाने के लिए एनएचएआई (NHAI) ने करीब दो हजार करोड़ रुपये का इस्टीमेट तैयार किया था। जिसके बाद केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इसके लिए ₹1093.01 करोड़ के बजट की स्वीकृति भी दे दी है।
जमीन अधिग्रहण पर खर्च होंगे 800 करोड़ रुपये
करीब दो हजार करोड़ रुपये की परियोजना में 800 करोड़ रुपये के आसपास जमीन अधिग्रहण में खर्च किए जाएंगे, जबकि चौड़ीकरण में 1200 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक, चौड़ीकरण की जद में बड़े स्तर पर निजी भूमि आ रही है। इसी के चलते जमीन अधिग्रहण पर भारी-भरकम राशि का खर्च आ रहा है. ऐसे में अब बजट स्वीकृत होने के बाद इस पर तेजी से कार्य किया जाएगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री ने स्यानाचट्टी में बनी अस्थाई झील को खोलने के लिए चल रहे कार्यों का लिया जायजा
जिला उद्योग मित्र समिति की बैठक सम्पन्न, एकल खिड़की सुगमता व्यवस्था के सभी 179 आवेदन स्वीकृत
सीएम धामी ने पलटन बाजार देहरादून में आयोजित ‘स्वदेशी अपनाओ, राष्ट्र को आगे बढ़ाओ’ अभियान का किया नेतृत्व
धराली, थराली की तर्ज पर पौड़ी को भी राहत पैकेज, मुख्यमंत्री धामी ने की घोषणा
ग्रामीण अंचल में गांव-गांव तक पहुंचा प्रशासन – ग्राम पंचायत बावई में आयोजित हुआ बहुउद्देशीय शिविर
