उत्तराखंड
बजट सत्र में पहले दिन मुख्यमंत्री धामी ने लेखानुदान पेश किया, विपक्ष ने किया हंगामा…
देहरादूनः उत्तराखंड विधानसभा में बजट सत्र का आगाज आज राज्यपाल गुरमीत सिंह के अभिभाषण से हुआ। राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में विकास से जुड़े प्राथमिकता वाले क्षेत्रों को गिनाया। राज्यपाल का अभिभाषण करीब 55 मिनट तक चला। बजट सत्र में विपक्ष आक्रामक अंदाज में नजर आया।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की पुत्री हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा सीट से चुनाव जीती अनुपमा रावत विधानसभा सदन के बाहर महंगाई और बेरोजगारी के विरोध में धरने पर बैठ गईं। शाम 4 बजे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा के पटल पर 21 हजार 116 करोड़ 81 लाख का लेखानुदान पेश किया। इस लेखानुदान में सरकार के चार महीने के खर्च की व्यवस्था की गई है। 16 हजार सात करोड़ राजस्व मद जबकि पांच हजार 109 करोड़ पूंजीगत मद में रखे गए हैं।
विधानसभा सत्र के पहले दिन मंगलवार को राज्यपाल के बजट अभिभाषण के बाद शाम चार बजे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सदन के पटल पर लेखानुदान पेश किया। मंगलवार को पेश किए गए लेखानुदान बुधवार को पारित किया जाएगा। विपक्ष के हंगामे की वजह से सदन की कार्यवाही बुधवार सुबह 11 बजे तक स्थगित की गई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
पंचायत चुनाव के लिए कार्मिकों का दूसरा रेंडमाइजेशन संपन्न
संवरते घंटाघर की नजारा मोह रहा है रहगीरों का मन
राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश
उत्तराखंड की इलेक्ट्रिक वाहन (मैन्युफैक्चरिंग एंड परचेजिंग) पॉलिसी- 2025 का ड्राफ्ट प्रस्तुत
मुख्यमंत्री धामी ने देहरादून में रायपुर प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया
