उत्तराखंड
राजनीतिः प्रीतम सिंह ने अभिभाषण पर बोला हमला, अकेले धरने पर बैठी अनुपमा, अपने दुपट्टे पर लिखा ये…
देहरादूनः उत्तराखंड में विधानसभा सत्र का आज पहला दिन है। पहले ही दिन जहां एक ओर विपक्ष कमजोर दिखा तो वहीं राज्यपाल गुरमीत सिंह ने सत्र के अभिभाषण को कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने दिशाविहीन करार दे दिया, तो वहीं पहली बार सदन पहुंचीं कांग्रेस विधायक अनुपमा रावत ने पहले दिन से ही धुआंधार बैटिंग शुरू कर दी । विधानसभा के विधिवत शुरू होने से पहले ही कांग्रेस विधायक अनुपमा रावत ने महंगाई के मुद्दे पर बैनर लहराकर और धरना देकर सरकार को घेरने की कोशिश की, लेकिन उन्हें अपनी ही पार्टी के विधायकों का कोई समर्थन नहीं मिला। लेकिन इस दौरान अनुपमा अनोखे अंदाज में नजर आई।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार कांग्रेस ने विधानसभा सत्र के पहले दिन राज्य सरकार को महंगाई के मुद्दे पर घेरा है। कांग्रेस विधायक अनुपमा रावत ने महंगाई को अनोखे रूप में विरोध किया। राज्यपाल का अभिभाषण जैसे ही खत्म हुआ वह अपना दुपट्टा फैलाए सदन के बाहर निकली और जिस पर महंगाई को लेकर भाजपा विरोधी नारे लिखे थे। इतना ही नहीं सदन से बाहर निकलकर पूरी तरह से फॉर्म में नजर आईं और भाजपा सरकार को महंगाई पर जमकर खरी-खोटी सुनाई। उन्होने कहा कि उनको लग रहा था कि वो उनको इस दुपट्टे को दिखाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, लेकिन उनको ऐसा करना पड़ा। उन्होंने कहा कि महंगाई से महिलाओं के हाल बुरे हैं। गैस सिलेंडर की कीमत एक हजार के पार हो गई है। महिलाओं को दोबारा लकड़ियों के चूल्हे का इस्तेमाल करने पर मजबूर होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल की कीमतें भी लगातार बढ़ रही हैं। लगातार बढ़ रही इस महंगाई से आम जनता परेशान है।
गौरतलब है कि विधानसभा सत्र की शुरुआत को लेकर काफी गहमागहमी बनी रही क्योंकि एक तरफ भाजपा सरकार ने अपने मंत्रियों के विभागों का बंटवारा अब तक नहीं किया, वहीं कांग्रेस अपने नेता प्रतिपक्ष के नाम का ऐलान करने में लेटलतीफी की शिकार दिखी। इन स्थितियों में शुरू हुए विधानसभा सत्र में कांग्रेस पार्टी गुटबाज़ी की शिकार नज़र आई। राज्यपाल के अभिभाषण से पहले सरकार के खिलाफ बैनर लहराने और बाद में विधानसभा गैलरी में धरना प्रदर्शन करने वाली अनुपमा को कांग्रेस विधायकों का सपोर्ट न मिलने पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि उन्होंने पहले सबसे राय मशविरा किया होता, तो ऐसा नहीं होता।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें