उत्तराखंड
Big News: उत्तराखंड कांग्रेस ने किया प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष का नाम तय, इन्हें मिलेगी कमान…?
देहरादूनः उत्तराखंड में विधानसभा सत्र शुरू होने वाला है। इसे लेकर उत्तराखंड कांग्रेस ने नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर मुहर लगा दी है। सियासी गलियारों में चल रही खबरों को माने तो नेता प्रतिपक्ष की कमान एक बार फिर प्रीतम सिंह को मिलने जा रही है। जबकि गणेश गोदियाल को दोबारा राज्य का नेतृत्व सौंपा जा सकता है। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। कल तक पार्टी इसकी आधिकारिक घोषणा कर सकती है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार नेता प्रतिपक्ष के पद के लिए कांग्रेस राज्य में प्रीतम सिंह गुट और हरीश रावत गुट फिर एक बार आमने सामने हैं। अभी कांग्रेस के पास न ही नेता प्रतिपक्ष है और न ही प्रदेश अध्यक्ष। विधानसभा सत्र की तारीख तय होने के बाद नेता प्रतिपक्ष को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। इसमें सबसे आगे प्रीतम सिंह का नाम चल रहा है। प्रीतम सिंह के अनुभव को देखते हुए उनको ही नेता प्रतिपक्ष बनाया जाएगा। राजनीतिक समीकरणों के आधार पर देखें तो इन दो पदों में से एक गढ़वाल और एक कुमाऊं से भरा जाना तय है।
गौरतलब है कि नेता प्रतिपक्ष के लिए प्रीतम सिंह, यशपाल आर्य और हरीश धामी का नाम चर्चा में हैं। उधर अभी कांग्रेस के नये प्रदेश अध्यक्ष को लेकर भी सस्पेंस बना हुआ है. अटकलें हैं कि गणेश गोदियाल को बहुत कम समय मिला ऐसे में उनको दोबारा रिपीट किया जा सकता है। इसके साथ ही खटीमा से जीतकर आये भुवन कापड़ी, अल्मोड़ी से विधायक मनोज तिवारी, पूर्व मंत्री रहे ‘मंत्री प्रसाद नैथाणी’ के नाम भी प्रदेश अध्यक्ष की रेस में माने जा रहे हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सीएम धामी मैदान में: जन-जन तक सरकार, हर न्याय पंचायत में समाधान शिविर…
जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार: क्वांसी से ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान का शुभारंभ
स्वरोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर उत्तराखंड का निर्माण हमारा संकल्प – मुख्यमंत्री
“ग्राम सभा के ऐतिहासिक फैसले: प्रकृति संरक्षण से नशा-निरोध तक बदलेगी गांव की तस्वीर”
धामी का संकल्प – “सोशल मीडिया बनेगा सरकार और जनता के बीच सबसे मजबूत सेतु”

















Subscribe Our channel




