देहरादून
Big Breaking: लालकुआं सीट से हरीश रावत को हराने वाले BJP विधायक मोहन बिष्ट ने दिया इस्तीफा…
देहरादूनः उत्तराखंड में लालकुआं विधानसभा सीट से पूर्व सीएम हरीश रावत को हराने वाले बीजेपी विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट ने शनिवार को इस्तीफा दे दिया है। डॉ बिष्ट ने विधानसभा की सदस्यता लेने के बाद जिला पंचायत सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया है। डॉ. बिष्ट ने अपना इस्तीफा नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया को सौंपा।
बता दें कि मोहन सिंह बिष्ट ने विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस के दिग्गज नेता पूर्व सीएम हरीश रावत को 16 हजार मतों के भारी अंतर से पराजित किया था। विधायक बनने के बाद अब उन्होंने जिला पंचायत सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया है। अब 6 माह के भीतर इस जिला पंचायत सीट के लिए चुनाव होंगे। 2019 में हुए जिला पंचायत चुनाव में भाजपा ने हल्दूचौड़ से वरिष्ठ भाजपा नेता इंदर बिष्ट को जिला पंचायत सदस्य का टिकट दिया था। जिसके बाद इंदर बिष्ट के भाई व भाजपा से टिकट की दौड़ में शामिल डॉ मोहन बिष्ट ने निर्दलीय रूप से चुनाव लड़ा।
गौरतलब है कि डॉ. बिष्ट ने जिला पंचायत सीट पर निर्दलीय होते हुए भारी मतों से जीत दर्ज की थी। जिसके बाद भाजपा ने राज्य में विधान सभा चुनावों से पहले मोहन बिष्ट को भाजपा में शामिल कर लिया था और इस विधानसभा चुनाव में उन्हें लालकुआं से पार्टी ने टिकट भी दिया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सीएम धामी मैदान में: जन-जन तक सरकार, हर न्याय पंचायत में समाधान शिविर…
जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार: क्वांसी से ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान का शुभारंभ
स्वरोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर उत्तराखंड का निर्माण हमारा संकल्प – मुख्यमंत्री
“ग्राम सभा के ऐतिहासिक फैसले: प्रकृति संरक्षण से नशा-निरोध तक बदलेगी गांव की तस्वीर”
धामी का संकल्प – “सोशल मीडिया बनेगा सरकार और जनता के बीच सबसे मजबूत सेतु”






















Subscribe Our channel






