देहरादून
गजबः देहरादून में मंत्रीमंडल की शपथ लेते ही खो गया इस कैबिनेट मंत्री का मोबाइल फोन, उठे सवाल…
देहरादूनः उत्तराखंड में हाई सिक्योरिटी के बीच हुए शपथ समारोह में एक कैबिनेट मंत्री का मोबाईल खो गया है। ये कैबिनेट मंत्री कोई सितारगंज विधायक सौरभ बहुगुणा है। सौरभ ने फोन खोने की सूचना सोशल मीडिया से दी है। ये घटना उस वक्त हुई जब उत्तराखंड सरकार का नया मंत्रिमंडल शपथ लेने में व्यस्त थे, उस दौरान नए कैबिनेट मंत्री बने सौरभ बहुगुणा का मोबाइल फोन कहीं खो गया। सौरथ बहुगुणा ने फोन खोने की जानकारी फेसबुक पर एक पोस्ट साझा कर दी है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मंत्री बनते ही सितारगंज के विधायक सौरभ बहुगुणा का मोबाइल फोन परेड ग्राउंड में ही कहीं खो गया। जब वह शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए और मंत्री पद की शपथ ली। इसी दौरान जब सौरभ बहुगुणा ने अपनी जेब टटोली तो पाया कि जेब में फोन नहीं है। ऐसे में उन्होंने अपील करते हुए कहा है कि किसी को भी मेरे नंबर के कॉल आया तो कृपया जागरुक रहें।
गौरतलब है कि देहरादून स्थित परेड ग्राउंड में बुधवार दोपहर 2.30 बजे से मुख्यमंत्री धामी समेत पूरे कैबिनेट का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया था। इस दौरान पहले पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के 12वें सीएम के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। इसके बाद धामी कैबिनेट में शामिल हुए आठ विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। बीजेपी ने इस बार साल 2017 के बाद साल 2022 में सितारगंज से जीतकर विधायक बने सौरभ बहुगुणा को युवा सोच का परिचय देते हुए मंत्री बनाया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
महेंद्र भट्ट सर्व सम्मति से बने उत्तराखंड के भाजपा अध्यक्ष
पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने दी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट को शुभकामनाएं
रुद्रप्रयाग: डीएम प्रतीक जैन ने केदारनाथ जीर्णोद्धार और पुनर्विकास परियोजना की समीक्षा बैठक ली
मुख्यमंत्री धामी की अध्यक्षता में उत्तराखण्ड कैंपा शासी निकाय की बैठक हुई
यात्रीगण कृपया ध्यान दें! ट्रेन के किराए में 1 जुलाई से होगा बड़ा बदलाव
