उत्तराखंड
फिर से पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने का शुरू हुआ सिलसिला, आज फिर हुआ महंगा…
देहरादूनः अब देश में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ना शुरू हो गए हैं। वाहन सवारों को अब इसकी आदत डालनी होगी। जैसे पिछले साल लगातार कई दिनों तक ईंधन की कीमतों में वृद्धि होती रही थी। अब एक बार फिर से वही सिलसिला शुरू हो गया है। मंगलवार को भी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 80 पैसे की वृद्धि की थी। इसके साथ एलपीजी सिलेंडर में भी 50 रुपए बढ़ाए गए थे। बुधवार को एक बार फिर से तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में दूसरे दिन बढ़ोतरी की है।
दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के दाम 80 पैसे बढ़े हैं। अब दिल्ली में पेट्रोल 97.01 रुपए और डीजल 88.27 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं, मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 85 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। यहां पेट्रोल की कीमत 111.67 रुपए प्रति लीटर जबकि डीजल की कीमत 95.85 रुपए प्रति लीटर हो गई है। चेन्नई में पेट्रोल के दाम 75 पैसे और डीजल के दाम 76 पैसे प्रति लीटर बढ़ाए गए हैं।
अब यहां पेट्रोल 102.91 और डीजल 92.95 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। कोलकाता में 83 पैसे की बढ़ोतरी के साथ पेट्रोल 106.34 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं, डीजल 80 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 91.42 प्रति लीटर मिल रहा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
एम्स, ऋषिकेश में आयोजित चिकित्सा क्षेत्र में सिमुलेशन पर आधारित सम्मेलन सम्पन्न…
मुख्यमंत्री के समक्ष लोगों ने रखी अपनी व्यक्तिगत, सामाजिक एवं क्षेत्रीय समस्याएं…
उत्तराखण्ड में स्थापित होगा फायर सर्विस का विश्वस्तरीय प्रशिक्षण केन्द्र…
उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषित; हाईस्कूल में कमल और इंटर में अनुष्का टॉपर
पर्यटकों को हाईटेक, सुगम सुविधा और सुरक्षा, जाम से छूटकारा दिलाने को कसी कमर…
