उत्तराखंड
Big News: सीएम धामी के शपथग्रहण समारोह के ट्रायल के लिए पहुंचा वायुसेना का हेलीकॉप्टर, जीरो जोन घोषित…
देहरादूनः उत्तराखंड में सीएम धामी के शपथ समारोह के लिए तैयारियां जोरो-शोरों पर है। बुधवार को उत्तराखंड की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। परेड ग्राउंड में ही अस्थायी हेलीपैड बनाया गया है, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हेलीकॉप्टर उतरेगा। इसके लिए मंगलवार को ट्रायल किया गया। जिसके लिए वायुसेना हेलीकॉप्टर परेड ग्राउंड पहुंचा। परेड ग्राउंड में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। मंच को जीरो जोन घोषित करते हुए एसपीजी के हवाले कर दिया गया है। किसी को भी मंच तक पहुंचने की इजाजत नहीं है।
बता दें कि पुष्कर सिंह धामी 23 मार्च को दोपहर 2.30 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. धामी के साथ उनकी कैबिनेट के सदस्य भी पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। पुष्कर सिंह धामी का मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण समारोह देहरादून के प्रसिद्ध परेड ग्राउंड में होगा। खास बात ये है कि पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, हरियाणा के सीएम मनोहरलाल खट्टर, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज चौहान, त्रिपुरा सीएम बिप्लब कुमार देब भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।
गौरतलब है कि उत्तराखंड में कल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शपथ लेंगे, लेकिन बीजेपी के लिए ये सिर्फ मुख्यमंत्री की शपथ नहीं बल्कि 2024 का आगाज भी होगा। उत्तराखंड में बीजेपी इस शपथ ग्रहण समारोह को इतना मेगा इवेंट बनाने जा रही है जो शायद उत्तराखंड के इतिहास में अबतक के हुए शपथ ग्रहण के दौरान नहीं हुआ होगा। बीजेपी इस शपथ ग्रहण समारोह का हर जिले में लाइव प्रसारण करवाएगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
महेंद्र भट्ट सर्व सम्मति से बने उत्तराखंड के भाजपा अध्यक्ष
पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने दी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट को शुभकामनाएं
रुद्रप्रयाग: डीएम प्रतीक जैन ने केदारनाथ जीर्णोद्धार और पुनर्विकास परियोजना की समीक्षा बैठक ली
मुख्यमंत्री धामी की अध्यक्षता में उत्तराखण्ड कैंपा शासी निकाय की बैठक हुई
यात्रीगण कृपया ध्यान दें! ट्रेन के किराए में 1 जुलाई से होगा बड़ा बदलाव
