उत्तराखंड
उत्तराखंड में यहां हुई है ‘The Kashmir Files’ की 90 फीसदी शूटिंग, स्थानीय कलाकारों ने किया है शानदार प्रदर्शन…
देहरादूनः फिल्म द कश्मीर फाइल्स सारे रिकॉर्ड तोड़ 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। कश्मीर में हुए कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर आधारित यह फ़िल्म लोगों द्वारा खूब पसंद की जा रही है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस फिल्म की 90 फीसदी शूटिंग उत्तराखण्ड की वादियों में हुई है। मसूरी और देहरादून की खूबसूरत लोकेशन को फिल्म में शानदार तरीके से फिल्माया गया है। साथ ही स्थानीय कलाकारों को भी इस फिल्म में अपनी प्रतिभा दिखाने का शानदार मौका मिला है।
बता दें कि फ़िल्म में मसूरी की खूबसूरत लोकेशन तो है ही साथ ही देहरादून, चकराता के आसपास की लोकेशन भी बड़े पर्दे पर दिख रही है। फ़िल्म में 100 से ज्यादा स्थानीय कलाकारों को भी काम करने का मौका मिला है, जो कश्मीरी रोल में शानदार अभिनय करते नज़र आ रहे हैं। भद्राज टेम्पल की पहाड़ियों पर भी फ़िल्म के कई सीन दिख रहे हैं। इसके अलावा रजौली का इलाका भी फ़िल्म में दिख रहा है। फिल्म में तन्मय ने बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर के पोते शिवा के दोस्त अब्दुल का किरदार निभाया है। फिल्म की अधिकतर शूटिंग मसूरी तथा कश्मीर में हुई , जिसके लिए तन्मय कश्मीर भी गए थे। अब्दुल का रोल निभाने वाले तन्मय लोहनी मूलरूप से नैनीताल जनपद के हल्द्वानी आवास विकास निवासी हैं। बचपन से ही उनके अंदर एक्टिंग का शौक था और उनके परिजनों ने भी उनको एक्टिंग करने के लिए प्रोत्साहित किया। तन्मय लोहनी को बचपन से ही अभिनय का शौक रहा।
गौरतलब है कि फिल्म 1990 के दशक के कश्मीरी पंडितों के पलायन की एतिहासिक घटना पर बनी है। जिसमें कश्मीरी पंडितों के दर्द को दिखाया गया है। इस फिल्म को देहरादून के सिनेमाघरों में दर्शकों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। अधिकांश सिनेमाघर के शो हाउसफुल हैं। निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की इस फिल्म की शूटिंग बीते वर्ष मसूरी और देहरादून में हुई थी। फिल्म में अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, मिथुन चक्रवर्ती और दर्शन कुमार मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म किसी विशेष कहानी पर आधारित नहीं है, बल्कि यह सच्ची घटनाओं पर आधारित है। इसमें कश्मीर के हिंदुओं पर किए गए अत्याचारों को दिखाया गया है। इसमें बताया गया कि किस प्रकार से एक विशेष समुदाय के लोग हिंदुओं पर हावी होते थे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें