देहरादून
Breaking: गंगा की आगोश में समाने वाले थे चार प्राणी, लेकिन जल पुलिस की सतर्कता बचा गई प्राण…
ऋषिकेश। आज नरेंद्रनगर के मुनिकीरेती तपोवन क्षेत्र में नीम बीच पर बड़ा हादसा टल गया। यहां गंगा में नहा रहा एक युवक अचानक तेज बहाव के साथ बहने लगा। होली के रोज भी इसी स्थान पर तीन युवकों को जल पुलिस की ओर से बचाया गया। मुनिकीरेती के तपोवन क्षेत्र में नीम बीच पर बड़ा हादसा टल गया। यहां शनिवार की दोपहर गंगा में नहा रहा एक युवक अचानक तेज बहाव के साथ बहने लगा। समीप मौजूद जल पुलिस की टीम ने रेस्क्यू कर युवक को बचा लिया। होली के रोज भी इसी स्थान पर तीन युवकों को जल पुलिस की ओर से बचाया गया।
थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि तपोवन क्षेत्र में बड़ी संख्या में अन्य प्रांतों से पर्यटक घूमने के लिए आए हैं। आसपास क्षेत्र के भी लोग यहां आ रहे हैं। शनिवार की दोपहर करीब 12:30 बजे नीम बीच के पास एक युवक गंगा में नहाने के लिए गया। इस बीच वह गंगा के तेज बहाव में बहने लगा। पास में मौजूद अन्य लोग ने हल्ला मचाया। समीप ही जल पुलिस की टीम तैनात थी। टीम ने मोटर बोट की सहायता से गंगा में रेस्क्यू किया। कुछ दूरी पर युवक को सकुशल बाहर निकाला। पुलिस के मुताबिक विपिन यादव (21 वर्ष) निवासी इंदिरा नगर ऋषिकेश को रेस्क्यू कर बचाया गया। युवक को उसके साथ आए दोस्त विशाल कुमार और हिमांशु नेगी के साथ भेज दिया गया। रेस्क्यू टीम में सुभाष ध्यानी, विदेश चौहान, रवि राणा, पुष्कर रावत, महेंद्र चौधरी आदि शामिल रहे।
उधर, थाना मुनिकीरेती क्षेत्र में ही होली के रोज नीम बीच तपोवन में 10 सदस्यों का दल यमुनानगर हरियाणा से आया था। गंगा में नहाते वक्त तीन लोग तेज धारा के साथ बहने लगे। मौके पर तैनात जल पुलिस व लोकल राफ्टिंग गाइड ने राफ्ट की सहायता से तीनों को सुरक्षित रेस्क्यू किया। रेस्क्यू किए गये पर्यटकों अंकित कुमार (24 वर्ष) पुत्र सुशील कुमार, राहुल पुत्र (26 वर्ष) अश्विन गुप्ता, मधुर कुमार (24 वर्ष) पुत्र संजय कुमार निवासी 20/2 सीवर लाइन यमुनानगर हरियाणा शामिल हैं। दल के सभी सदस्यों ने पुलिस का धन्यवाद किया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
भिक्षावृत्ति से शिक्षा की ओर कदम – डीएम सविन बंसल का आधुनिक इंटेंसिव केयर सेंटर बना मिसाल…
सफल: धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड का आर्थिक ग्राफ ऊंचा, राजस्व घाटे से अधिशेष तक का सफर सफल…
जिला प्रशासन ने सक्रिय की बाल संरक्षण समितियां, भिक्षावृत्ति और बालश्रम में संलिप्त बच्चों को रेस्क्यू…
IAS बंशीधर तिवारी ने भ्रामक खबरों पर बोला सर्जिकल स्ट्राइक, साजिश रचने वाले गैंग का किया खुलासा…
खेत में दरांती थामे दिखे डीएम सविन, बोले-किसानों से सीखने आया हूँ…





















Subscribe Our channel







