उत्तराखंड
Good News: वर्डकप मैच में उत्तराखंड की बेटी स्नेह राणा की शानदार गेंदबाजी, वेस्टइंडीज को 155 रनों से हराया…
भारतीय महिला टीम के लिए उत्तराखंड की बेटी स्नेह राणा ने एक बार फिर कमाल का प्रदशर्न किया है। उनकी शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने वेस्टइंडीज को 155 रनों से हरा दिया है। विश्व कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की थी। स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर के शतकों की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज के सामन 318 रन का लक्ष्य रखा था। जिसके जवाब में वेस्ट इंडीज की टीम भारत पर बहुत भारी पड़ती दिखाई दे रही थी वेस्टइंडीज ने बिना विकेट खोये 12 ओवर में ही 100 रनों का स्कोर बना लिया था।
इसके बाद कप्तान मिताली राज ने स्नेह राणा को गेंदबाजी आक्रमण पर लगाया। इस ओवर में 100 के स्कोर पर वेस्टइंडीज को पहला झटका लगा। खतरनाक दिख रहीं डिएन्ड्रा डॉटिन को स्नेह राणा ने पवेलियन भेजा। वह 46 गेंदों पर 10 चौके और एक छक्के की मदद से 62 रन बनाकर खतरनाक अंदाज में खेल रही थी। इसके बाद दूसरे छोर से मेघना ने वेस्टइंडीज की कप्तान स्टेफनी टेलर को आउट कर दिया। इसके बाद अगले ही ओवर में स्नेह राणा ने सलामी बल्लेबाज हेली मैथ्यूज को भी आउट कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई वह 36 गेंदों पर 43 रन बनाकर आउट हुई। इसके बाद 27वें ओवर में स्नेह राणा राजेश्वर गायकवाड़ के साथ मिलकर रन आउट के रूप में वेस्टइंडीज को सातवां झटका भी दिया।
इसके बाद स्नेह राणा के अगले ही ओवर में दीप्ति शर्मा ने रन आउट के रूप में वेस्टइंडीज को नौवां झटका दिया। इसके बाद शमिलिया कोनेल का आखिरी विकेट भी स्नेह राणा के खाते में गया इस तरह उन्होंने वेस्टइंडीज की टीम को पहला झटका भी दिया जहाँ से मैच पूरी तरह पलट गया और आखिरी विकेट लेकर मैच भी समाप्त किया। वेस्टइंडीज 162 रनों के स्कोर पर आउट हो गई। भारत ने यह मैच 155 रनों से जीत लिया। स्नेह राणा ने 9.3 ओवर की गेंदबाजी में मात्र 22 रन देकर तीन विकेट लिए। देहरादून के पास सिनोला गांव में किसान के परिवार में जन्मी स्नेह के लिए क्रिकेट बचपन से जुनून था। भारतीय टीम में वापसी के बाद लगातार भारत के लिए खेल रही हैं। फिलहाल स्नेह राणा भारत के लिए मैच विनर खिलाड़ी के रूप में पहचान बना रही हैं बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में स्नेह राणा ने भारतीय टीम को नाजुक परिस्थितियों से निकालते हुए जीत दिलाई थी।
आज की मैच की बात करें तो आज भारत ने टॉस जीतकर स्मृति मंधाना और उपकप्तान हरमनप्रीत कौर के बेहतरीन शतक ने भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। भारत ने 50 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 317 रन बनाए। मंधाना ने 119 गेंदों पर 13 चौके और दो छक्के की मदद से 123 रन की पारी खेली। वहीं, हरमनप्रीत कौर ने 107 गेंदों पर 10 चौके और दो छक्के की मदद से 109 रन बनाये। इसके अलावा कोई भारतीय बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके। इसके बाद गेंदबाजी में स्नेह राणा ने भारत को वापसी दिलाई और 100 रनों पर बिना नुकसान के खेल रही वेस्टइंडीज को कुल 162 रनों के स्कोर पर ढेर कर दिया। इसके साथ ही भारत अंक तालिका में टॉप पर भी पहुंच गई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
एम्स, ऋषिकेश में आयोजित चिकित्सा क्षेत्र में सिमुलेशन पर आधारित सम्मेलन सम्पन्न…
मुख्यमंत्री के समक्ष लोगों ने रखी अपनी व्यक्तिगत, सामाजिक एवं क्षेत्रीय समस्याएं…
उत्तराखण्ड में स्थापित होगा फायर सर्विस का विश्वस्तरीय प्रशिक्षण केन्द्र…
उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषित; हाईस्कूल में कमल और इंटर में अनुष्का टॉपर
पर्यटकों को हाईटेक, सुगम सुविधा और सुरक्षा, जाम से छूटकारा दिलाने को कसी कमर…
