उत्तराखंड
केंद्र ने दी मंजूरीः दो साल से लगा प्रतिबंध हटाया, 27 मार्च से शुरू होंगी अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस…
दिल्लीः देश में कोविड-19 महामारी के केस कम होने पर आज केंद्र सरकार ने अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट पर करीब दो साल से लगा प्रतिबंध हटा लिया है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने आज लंबे समय के बाद देश से रेगुलर फ्लाइट को हरी झंडी दे दी है। डीजीसीए ने कहा है कि दुनिया भऱ में कोविड-19 के खिलाफ बढ़ते टीकाकरण को देखते हुए और सभी संबधित पक्षों के साथ विचार-विमर्श के बाद इन अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन दोबारा पूरी तरह बहाल करने का फैसला किया गया है।
बता दें कि इसी महीने की 27 मार्च से केंद्र सरकार ने रेग्युलर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन शुरू हो जाएगा। इससे पहले कोरोना महामारी की तीसरी लहर को देखते हुए केंद्र सरकार ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर अगले आदेश तक प्रतिबंध बढ़ा दिया था। कोरोना के चलते 2021 से एयर बबल व्यवस्था के तहत उड़ानों का संचालन हो रहा था। कोरोना के चलते करीब दो साल पहले केंद्र ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर पाबंदी लगाई थी। दअरसल कोरोना के मामले घटने से सरकार ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बहाल करने की घोषणा है। अब 27 मार्च से यात्रियों को विदेश यात्रा के लिए फ्लाइटें आसानी से मिल जाएंगी। बता दें कि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने बढ़ते कोरोना के मामले को रोकने के लिए 23 मार्च, 2020 से भारत से अंतरराष्ट्रीय कमर्शियल यात्री विमान सेवाओं के संचालन को निलंबित कर दिया था।
लेकिन अब वैक्सीनेशन कार्यक्रम में तेजी और कोरोना के मामलों में गिरावट के बाद सरकार अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा को बहाल करने का फैसला लिया है। हालांकि इस ढील के साथ यह कहा गया है कि सभी घरेलू और विदेशी एयरलाइनों को कोविड-19 से जुड़ी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की गाइडलाइन का पूरी तरह पालन करना होगा। सरकार ने विदेशी यात्रियों को भारत आने पर अनिवार्य तौर पर क्वारंटाइन किए जाने के नियम को पहले ही खत्म कर दिया है। हालांकि विदेशी यात्री के लिए अनिवार्य टीकाकरण पहले के ही तरह जरूरी होगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें