उत्तराखंड
Big News: उत्तराखंड में 5 करोड़ की ठगी करने वाली महिला समेत 2 गिरफ्तार, ऐसे दिया था वारदात को अंजाम, जानें…
देहरादून: उत्तराखंड एसटीएफ को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। एसटीएफ ने अवैध क्रिप्टो करेंसी इन्वेस्टमेंट के नाम पर के पांच करोड़ की ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।एसटीएफ टीम ने ये गिरफ्तारी हैदराबाद के एक होटल से की है। बताया जा रहा है कि देहरादून के विकासनगर में गिरोह द्वारा मल्टी लेवल मार्केटिंग के नाम पर धोखाधड़ी की गई। संभावित धोखाधड़ी 1 अरब के ऊपर होने की आशंका जताई गई है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार उत्तराखंड एसटीएफ के मुताबिक, देहरादून के विकासनगर थाने में बीते दिनों प्रवीण सिंह, अशोक मल्ल समेत 11 शिकायतकर्ताओं द्वारा तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया था। मामले की जांच में पता चला कि देहरादून के विकासनगर में कुछ लोगों के साथ पकड़े गए गिरोह द्वारा क्रिप्टो करेंसी में मोटा मुनाफा दिलाने के लालच में 5 करोड़ से अधिक की विभिन्न कंपनियों में निवेश कराकर धोखाधड़ी को अंजाम दिया गया। इस मामले में 11 शिकायतकर्ताओं द्वारा विकासनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। STF के मुताबिक, तेलंगाना के हैदराबाद स्थित एक होटल से गिरफ्तार किए गए क्रिप्टो करेंसी में धोखाधड़ी करने वाला सरगना सहित महिला पिछले 4 महीनों से वहां छिपकर बैठे थे। जिन्हें बीती रात गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड में उत्तराखंड लाया गया है।
मुख्य आरोपी कैलाश मूल रूप से मोहाली चंडीगढ़ का रहने वाला है। जबकि महिला आरोपी सताक्षी शुभम भी मोहाली चंडीगढ़ की रहने वाली बताई जा रही है। पूछताछ में पता लगा कि आरोपित ने पीड़ितों से पांच करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की थी। आरोपियों ने स्वंय को 1. holiday hutzz, 2. HHZ international, 3. Gulf coin gold (gcc), 4. gloriant holiday huttz Pvt Ltd, 5. Insta gold, 6. great life group, 7. crptobull exchange आदि कंपनियों का मालिक बताते हुए कंपनियों से संबंधित विभिन्न स्कीमों में धन निवेश करने के एवज में 3 से 5 प्रतिशत का लाभ दिलाने का लालच देकर करोंड़ो की रकम ठगी थी। एसटीएफ ने दोनों आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर उत्तराखंड लाया गया है। अभियुक्तों से विस्तृत पूछताछ कर उनसे जुड़े नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटाकर आगे की कार्रवाई जारी है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड में भाजपा के सबसे लंबे कार्यकाल वाले मुख्यमंत्री बने धामी, रचा इतिहास
मानसून सत्र को देखते हुए जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने किया जिला आपदा कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण
भूमि फर्जीवाडे़ की शिकार; पुलमा देवी प्रकरण पर डीएम ने खोली परतें
मत्स्य पालन गतिविधि से चंपावत की महिलाएँ सामाजिक व आर्थिक रूप से हुई सशक्त
जिला अस्पताल पौड़ी की चिकित्सा प्रबंधन समिति की बैठक में विधायक पोरी के निजी सचिव ने जिलाधिकारी के समक्ष रखे अहम मुद्दे
