उत्तराखंड
राजनीतिः उत्तराखंड में चुनाव नतीजों से पहले कांग्रेसी नेताओं का भी दिल्ली में डेरा, इसलिए हो रही माथापच्ची…
देहरादून: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के बाद से रिजल्ट को लेकर घमासान जारी है। जहां कांग्रेस और बीजेपी जीत के दावें कर रहे है तो वहीं दोनो ही पार्टीयों में अंदरूनी कलह भी देखने को मिल रहा है। बीजेपी नेताओं के बाद अब प्रदेश कांग्रेस के नेता दिल्ली दरबार में दौड़ लगा रहे हैं। माना जा रहा है कि चुनाव परिणाम आने से पहले ही कांग्रेस में फिर सीएम पद के चेहरे को लेकर लॉबिंग शुरू हो गयी है और इसको लेकर अभी से ही आलाकमान की परिक्रमा भी तेज हो गई है। जिससे प्रदेश में कांग्रेस को लेकर नई चर्चाएं शुरू हो गई हैं।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह समेत कई और बड़े चेहरे दिल्ली दरबार में पार्टी हाईकमान से मुलाकात कर रहे हैं। जिसको लेकर उत्तराखंड राजनीति गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है। माना जा रहा है कि चुनाव परिणाम आने से पहले ही सर्व सहमति से सीएम का चेहरा तय किया जा सकता है। वहीं, कांग्रेस नेताओं के दिल्ली पहुंचने के सिलसिले को लेकर भाजपा ने चुटकी ली है। भाजपा का कहना है कि कांग्रेस में अभी से ही सिर फुटव्वल की स्थिति पैदा हो गई है। कांग्रेस के बड़े नेता अभी भी उत्तराखंड के नेताओं को लेकर आशंकित हैं कि चुनाव परिणाम से पहले लड़ाई झगड़े ना हो, इसको लेकर सभी को समझाने और मनाने का काम किया जा रहा है, जिससे पता लगता है कि कांग्रेस का कुनबा बिखराव की ओर है।
वहीं बीजेपी के तंज पर कांग्रेस ने जवाब दिया है कि भाजपा के जो तमाम नेता दिल्ली से उत्तराखंड में व्यूह रचने के लिए पहुंचे हैं, उनका भी संज्ञान लेते तो शायद अच्छा होता. इस बार 2016 जैसी घटना नहीं दोहराई जाएगी, यह भाजपा के नेता साफ तौर पर समझ लें। गौरतलब है कि प्रदेश में कांग्रेस ने संगठन चुनाव का भी ऐलान कर दिया है। यही नहीं पार्टी ने कार्यक्रम को इस तरह से तैयार किया है कि जुलाई तक राज्य में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का चयन भी कर लिया जाएगा। ऐसे में एक बार फिर 6 महीने पहले ही अध्यक्ष बनने वाले गणेश गोदियाल फिर से निर्वाचित होंगे या फिर पार्टी किसी दूसरे चेहरे पर विचार करेगी। यह सवाल लाजमी है, लेकिन कांग्रेस की संगठनात्मक व्यवस्था के तहत गणेश गोदियाल का अध्यक्ष के तौर पर चयन होना लगभग तय है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें