देहरादून
Big News: देहरादून में महाशिव रात्रि पर पुलिस अलर्ट, मंदिरों में तैनात रहेगी अतिरिक्त फोर्स…
देहरादून: एक मार्च को महाशिवरात्रि का पर्व है। इसे देखते हुए दून पुलिस अलर्ट मोड पर है। इस पर्व के मौके पर पुलिस ने शांति के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजामात किये हैं। महाशिवरात्रि के मौके पर शहर के सभी बड़े मंदिरों में अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। साथ ही पीएससी को भी मंदिरों में तैनात किया गया है। मंदिरों में भीड़ नियंत्रण में रहे, सुरक्षा व्यवस्था बनी रही है उसके लिए पुलिस ने तैयारियां की हैं। साथ में ही कोरोना संक्रमण के बचाव, सोशल डिस्टेंसिंग और उसकी गाइडलाइन का पालन भी पुलिस सख्ती से करवाएगी।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार एक मार्च को महाशिवरात्रि का पर्व है इसको लेकर पुलिस प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। देहरादून के टपकेश्वर मंदिर, रायपुर के पास शिव मंदिर सहित कई बड़े मंदिरों में आधी रात से ही शिवलिंग पर जल चढ़ाने के लिए लाइन लग जाती है। जिसके चलते मंदिरों में काफी भीड़ देखने को मिलती है। महाशिवरात्रि के मौके पर देहरादून के बड़े मंदिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। खास कर देहरादून के टपकेश्वर महादेव मंदिर में रात से ही भीड़ लगनी होनी शुरू हो जाती है। ऐसे में मंदिरों में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस महकमा अलर्ट हो गया है।
देहरादून पुलिस ने महाशिवरात्रि के पर्व को लेकर सभी तैयारियां कर ली हैं। एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने बताया कि महाशिवरात्रि के मौके पर शहर के सभी बड़े मंदिरों में अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। साथ में पीएससी को भी मंदिरों में तैनात किया गया है। एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने शहर के बड़े मंदिरों में आज रात से ही सभी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर लगाये जाने के निर्देश दिये हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
एम्स, ऋषिकेश में आयोजित चिकित्सा क्षेत्र में सिमुलेशन पर आधारित सम्मेलन सम्पन्न…
मुख्यमंत्री के समक्ष लोगों ने रखी अपनी व्यक्तिगत, सामाजिक एवं क्षेत्रीय समस्याएं…
उत्तराखण्ड में स्थापित होगा फायर सर्विस का विश्वस्तरीय प्रशिक्षण केन्द्र…
उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषित; हाईस्कूल में कमल और इंटर में अनुष्का टॉपर
पर्यटकों को हाईटेक, सुगम सुविधा और सुरक्षा, जाम से छूटकारा दिलाने को कसी कमर…
