उत्तराखंड
Big News: उत्तराखंड टीईटी के रिजल्ट को लेकर आया बड़ा अपडेट, इस दिन होगा रिजल्ट जारी…
देहरादूनः लंबे समय से उत्तराखंड अध्यापक पात्रता परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहें अभ्यर्थियों के लिए बड़ा अपडेट आया है। विभाग ने कहा है कि जल्द ही परिक्षा का रिजल्ट जारी होने वाला है। 10 मार्च को विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आने के बाद जल्द ही रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।विधानसभा चुनाव की आचार संहिता के कारण रिजल्ट में देरी हो रही है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पिछले साल 26 नवंबर को उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर द्वारा यूटीईटी परीक्षा का आयोजन कराया गया। तीन महीने बाद भी इस बार रिजल्ट जारी नहीं हो पाया है। अभ्यर्थी रिजल्ट का इंतजार कर रहे है। जनवरी प्रथम सप्ताह तक परिषदीय अधिकारियों ने टीईटी का रिजल्ट घोषित करने की बात कही थी। लेकिन अभी तक टीईटी का रिजल्ट घोषित नहीं हो पाया है।
परिषद की सचिव डा. नीता तिवारी ने रिजल्ट की जानकारी देते हुए कहा है कि जल्द यूटीईटी रिजल्ट जारी किया जाएगा। हालांकि रिजल्ट घोषित करने की कोई तिथि उन्होंने नहीं बताई। माना जा रहा है कि प्रदेश में चुनाव की आचार संहिता लगी होने की वजह से परिषद रिजल्ट जारी करने से फिलहाल बच रहा है। 10 मार्च को विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आने के बाद यूटीईटी का रिजल्ट जारी होने की उम्मीद है।
प्राथमिक व जूनियर शिक्षक बनने के लिए यूटीईटी का प्रमाणपत्र आवश्यक होता है। 29 शहरों के 178 केंद्रों में यह परीक्षा संपन्न हुई थी। यूटीईटी प्रथम में 44973 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिसमें से 33775 ने ही परीक्षा दी थी। इसी तरह यूटीईटी द्वितीय में 39875 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिसमें से 31374 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। परीक्षा के एक सप्ताह के भीतर परिषद ने यूटीईटी की आंशर की भी विभागीय वेबसाइट में अपलोड कर दी थी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
एम्स, ऋषिकेश में आयोजित चिकित्सा क्षेत्र में सिमुलेशन पर आधारित सम्मेलन सम्पन्न…
मुख्यमंत्री के समक्ष लोगों ने रखी अपनी व्यक्तिगत, सामाजिक एवं क्षेत्रीय समस्याएं…
उत्तराखण्ड में स्थापित होगा फायर सर्विस का विश्वस्तरीय प्रशिक्षण केन्द्र…
उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषित; हाईस्कूल में कमल और इंटर में अनुष्का टॉपर
पर्यटकों को हाईटेक, सुगम सुविधा और सुरक्षा, जाम से छूटकारा दिलाने को कसी कमर…
