उत्तराखंड
Big News: यूक्रेन से उत्तराखंड के 7 छात्रों की आज हुई वापसी, खुशी से परिजनों की आंखे नम…
देहरादून: यूक्रेन और रूस की जंग के बीच उत्तराखंड के लिए राहत भरी खबर आई है। आज सुबह उत्तराखंड के सात छात्र यूक्रेन से स्वेदश लौटे। उत्तराखंड सरकार की टीम ने आज सुबह सात उत्तराखंड के छात्रों को दिल्ली एयरपोर्ट पर रिसीव किया। यह यूक्रेन से फ्लाइट एआई 1942 से भारत आए हैं। इनके नाम हैं तमन्ना त्यागी, प्रेरणा बिष्ट, शिवानी जोशी, लिपाक्षी, अताउल्लाह मलिक, मोहम्मद मुकर्रम और उर्वशी जंतवाली। बच्चों की घर वापसी से परिजनों के चेहरे खिल गए हैं। उनके परिजनों ने भारत सरकार का धन्यवाद अदा करते हुए यूक्रेन में फंसे अन्य बच्चों की भी सकुशल भारत वापसी की कामना की।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड के छात्रों की रविवार से घर वापसी शुरू हो गई थी। यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को भारत सरकार रोमानिया के रास्ते से निकाल रही है। बीते दिन उत्तराखंड शासन ने अपने नागरिकों की सूची विदेश मंत्रालय को भेजी थी। उत्तराखंड सरकार लगातार भारत सरकार और विदेश मंत्रालय के संपर्क में हैं। वहीं आज उत्तराखंड के सात छात्र सकुशल भारत लौटे हैं। वहीं सात छात्र-छात्राओं का स्वागत अपर रेजिडेंट कमिश्नर अजय मिश्रा और उनकी टीम ने किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने यूक्रेन के हालातों को बयां किया।
गौरतलब है कि रविवार को भी यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रही उत्तराखंड की चार छात्राएं टिहरी निवासी अदिति कंडारी, श्रीनगर निवासी आकांक्षा सहित ऋषिकेश निवासी निशा ग्रेवाल और आयुषी रॉय नई दिल्ली से फ्लाइट से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंची थी। ये चारों छात्राएं अलग-अलग रूट से नई दिल्ली पहुंची थीं यह चारों छात्राएं विकोवियन स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी चेरनेविस्टि की छात्राएं हैं। इस दौरान छात्राओं के साथ ही परिजनों की आंखों में भी खुशी के आंसू थे। बताते चलें कि भारत सरकार यूक्रेन और रूस के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए वहां से भारतीय लोगों को देश में वापस ला रही है। जिसके लिए युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
जनदर्शन पर बढता अटूट विश्वास, 180 से अधिक फरियादी पंहुचे डीएम द्वार
ऑपरेशन कालनेमिः अब तक 4000 सत्यापन, एक बांग्लादेशी समेत 300 से अधिक गिरफ्तार
पिथौरागढ़ – मुनस्यारी हेलीसेवा 30 सितंबर तक शुरु होगी
जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में कोट भ्रामरी मंदिर परिसर में बैठक आयोजित की गई
डीएम ने त्वरित मामला कराया कोर्ट में दर्ज; दोनों पुत्रों को नोटिस; 26 अगस्त को डीएम कोर्ट में हाजिर होने का फरमान
