उत्तराखंड
Corona Update: उत्तराखंड में आज मिले कोरोना के अब भी 982 एक्टिव केस,आज मिले 66 नए मरीज…
देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना से अब राहत मिल रही है। राज्य में कोरोना की रफ्तार धीमी होने के बाद पहली बार संक्रमण से मरने वालों का सिलसिला रूक गया है। बीते 24 घंटे के भीतर राज्य में कोरोना के 66 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में अब एक्टिव केसों की संख्या 982 हो गई है। रविवार और शनिवार को राज्य में एक महीना दस दिन के बाद किसी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार देहरादून में 31 कोरोना मरीज मिले हैं. वहीं, अल्मोड़ा में 0, बागेश्वर में 0, चमोली में 9, चंपावत में 4, हरिद्वार में 8, नैनीताल में 1, पौड़ी गढ़वाल में 2, पिथौरागढ़ में 2, रुद्रप्रयाग में 3, टिहरी गढ़वाल में 1, उधम सिंह नगर में 0 और उत्तरकाशी में 5 नए संक्रमित मिले हैं। वहीं, 25 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 1.20% है।
राज्य में कोरोना के मामले में राजधानी देहरादून सबसे आगे है.।राज्य की राजधानी में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के सबसे ज्यादा 31 मामले सामने आए हैं। जबकि देहरादून में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या सबसे ज्यादा है। कोरोना की तीसरी लहर में राज्य में कोरोना संक्रमण तेजी से फैला और लगातार राज्य में संक्रमण से मौत होती रही। राज्य में कोरोना की तीसरी लहर में अब तक 261 लोगों की मौत हुई हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें