उत्तराखंड
Good News: अब ट्रेन टिकट जितने किराएं में देहरादून-दिल्ली-पंतनगर के लिए मिलेगी नॉनस्टॉप फ्लाइट, ये है स्कीम…
देहरादून: उत्तराखंड में ज्यादातर लोगों का आना जाना दिल्ली है। दिल्ली जाने के लिए ट्रेन बस से लंबा सफर होता है तो अब आपके लिए खुशखबरी है। 27 मार्च से दिल्ली देहरादून पंतनगर के बीच नॉनस्टॉप हवाई सेवा शुरू होने जा रही है। इस सेवा की शुरूआत इंडिगो द्वारा की जाएगी। उड़ान सेवा देने वाली कंपनी इंडिगो ने दावा किया है कि उड़ानों के शुरू होने से दिल्ली या देहरादून से पंतनगर तक पहुंचना बहुत आसान होगा। जहां नॉन स्टॉप फ्लाइट चलेंगी तो वहीं फ्लाइटों का किराया भी ट्रेन के किराए के बराबर रहेगा।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार 27 मार्च से दिल्ली देहरादून पंतनगर के बीच नॉनस्टॉप उड़ान सेवा शुरू होने जा रही है। कंपनी का कहना है कि यह सेवा 27 मार्च से शुरू हो रही है। जबकि उड़ान का किराया ₹1650 होगा। हालांकि बताया जा रहा है कि किराया वनवे होगा। यह किराया सीमित सीटों के लिए ही लागू होगा। यानी पहले आओ पहले पाओ वाले फार्मूले पर काम किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि अभी जो फ्लाइट चल रही है वह या तो नॉनस्टॉप नहीं है या फिर उन में किराया बहुत ज्यादा है।
बता दें कि उत्तराखंड में गर्मियों की छुट्टियां और सर्दियों में भी काफी सैलानी घूमने आते हैं। नैनीताल जिले में पर्यटकों की भीड़ काफी अधिक रहती है। इन सभी बातों के मद्देनजर इंडिगो एयरलाइंस में नई सेवा शुरू करने का प्लान बनाया है।इंडिगो कंपनी ने दावा किया है कि इन शहरों के बीच उड़ान का किराया कम होगा। अगर यह वाकई सच साबित होता है तो देहरादून दिल्ली से डायरेक्ट पंतनगर चलना काफी आसान हो जाएगा। ऐसा इसलिए भी क्योंकि काफी पर्यटन स्थल पंतनगर से करीब हैं। यह स्कीम उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों के लिए बहुत मुफीद साबित होगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें