उत्तराखंड
Big News: मसूरी में बाइक और रोडवेज बस की भीषण भिड़त, दो युवक गंभीर घायल…
मसूरी: उत्तराखंड में तेज रफ्तार कहर बरपा रही है। बड़े हादसे की खबर मसूरी से आ रही है। यहां मसूरी-देहरादून मार्ग पर एक बुलेट बाइक और रोडवेज बस में टक्कर हो गई। हादसे में बुलेट में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे की सूचना पर पहुंची मसूरी पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया है। जहां उनका उपचार चल रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसा रदोनों युवक देहरादून में किसी कंपनी में कार्यरत हैं। दोनों सुबह के समय अपने कुछ दोस्तों के साथ मसूरी घूमने के लिए आ रहे थे। इस दौरान मसूरी रोड भट्टा गांव के पास मसूरी से देहरादून की ओर जा रही रोडवेज की बस से देहरादून से मसूरी की ओर जा रही बाइक टकरा गई। हादसे में बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका उपचार चल रहा है।
बताया जा रहा है कि घायल युवकों के नाम संजय पुत्र अनुभव सिंह निवासी थाना रोड जिला बरेली और अभिषेक पुत्र समय सिंह निवासी बडोली जिला बरेली हैं। 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। दोनों घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से देहरादून जिला चिकित्सालय भिजवाया गया। जिला चिकित्सालय में दोनों का इलाज चल रहा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
जनदर्शन पर बढता अटूट विश्वास, 180 से अधिक फरियादी पंहुचे डीएम द्वार
ऑपरेशन कालनेमिः अब तक 4000 सत्यापन, एक बांग्लादेशी समेत 300 से अधिक गिरफ्तार
पिथौरागढ़ – मुनस्यारी हेलीसेवा 30 सितंबर तक शुरु होगी
जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में कोट भ्रामरी मंदिर परिसर में बैठक आयोजित की गई
डीएम ने त्वरित मामला कराया कोर्ट में दर्ज; दोनों पुत्रों को नोटिस; 26 अगस्त को डीएम कोर्ट में हाजिर होने का फरमान
