उत्तराखंड
JOBS: उत्तराखंड के युवाओं के लिए बड़ी खबर, 1700 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए जल्द करें आवेदन, जानें डिटेल्स…
देहरादून: उत्तराखंड में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में उत्तराखंड पुलिस भर्ती के लिए बड़ा अपडेट जारी किया है। उत्तराखंड सेवा अधीनस्थ चयन आयोग ने पुलिस भर्ती की अंतिम तिथि को आगे बढ़ाकर तीन मार्च कर दिया है। जिन अभ्यार्थियों ने अभी तक विभाग के अंतर्गत पुलिस आरक्षी, पीएसी, फायरमैन के साथ उप निरीक्षक, पुलिस गुल्मनायक, अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के पदों के लिए आवेदन नहीं किया है तो वह तीन मार्च तक आवेदन कर सकते है।
उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2022 के लिए 1521 पद के लिए योग्य इच्छुक अभ्यार्थी जो विभाग को आवेदन प्रस्तुत करना चाहते हैं उम्मीदवार की आयु सीमा 18 से 40 वर्ष होना चाहिए। आयोग द्वारा जारी आदेश में लिखा है कि कई ऐसे अभ्यर्थियों ने अवगत कराया कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया के चलते कार्मिकों की व्यवस्था के कारण उन्हें प्रमाण-पत्रों को बनाने में कठिनाई हो रही है। जिसकी वजह से वह आवेदन नहीं कर पा रहे है, इसलिए आयोग ने आवेदन की तिथि को बढ़ा दिया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार उत्तराखंड सेवा अधीनस्थ चयन आयोग ने भर्ती की आवेदन तिथि बढाने का आदेश जारी कर दिया है। ऐसे में जो अभ्यर्थी अभी भी आवदेन करना चाहते हैं, वह आयोग को अपना आवेदन 3 मार्च आवेदन भेजकर भर्ती प्रक्रिया में प्रतिभाग कर सकते हैं। बता दें कि इससे पहले ऑनलाइन आवेदन भरने की अन्तिम तिथि 21 फरवरी थी, जिसे बढ़ाकर अब 3 मार्च कर दिया गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड में भाजपा के सबसे लंबे कार्यकाल वाले मुख्यमंत्री बने धामी, रचा इतिहास
मानसून सत्र को देखते हुए जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने किया जिला आपदा कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण
भूमि फर्जीवाडे़ की शिकार; पुलमा देवी प्रकरण पर डीएम ने खोली परतें
मत्स्य पालन गतिविधि से चंपावत की महिलाएँ सामाजिक व आर्थिक रूप से हुई सशक्त
जिला अस्पताल पौड़ी की चिकित्सा प्रबंधन समिति की बैठक में विधायक पोरी के निजी सचिव ने जिलाधिकारी के समक्ष रखे अहम मुद्दे
