उत्तराखंड
Corona Update: उत्तराखंड में आज फिर कोरोना मामलों में बढ़ोतरी, एक्टिव केस पहुंचे 1079
देहरादूनः उत्तराखंड में कोरोना के मामलों में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। एक बार फिर मंगलवार को कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 171 नए मरीज मिले है जबकि एक संक्रमित की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में तीसरी लहर के दौरान कुल मरीजों की संख्या 90 हजार 709 हो गई है। जबकि मरने वालों का आंकड़ा 257 हो गया है।
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को देहरादून में 76, हरिद्वार में 18, नैनीताल में 11, पौड़ी में 13, पिथौरागढ़ में आठ, रुद्रप्रयाग में 10, टिहरी में तीन, यूएस नगर में छह और उत्तरकाशी में छह, अल्मोड़ा में 10, बागेश्वर में तीन, चम्पावत में सात मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। मंगलवार को राज्य में 10 हजार से अधिक सैंपलों की रिपोर्ट आई और 9600 से अधिक सैंपल जांच के लिए भेजे गए। जबकि एक की मौक हुई है। ये मौत सिनर्जी अस्पताल में भर्ती एक कोरोना संक्रमित की हो गई।
गौरतलब है कि राज्य में होम आईसोलेशन व अस्पतालों से कुल 156 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया जिससे अब एक्टिव मरीजों की संख्या सिर्फ 1079 रह गई है। कोरोना संक्रमण की दर 1.61 प्रतिशत जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 95 प्रतिशत से अधिक हो गई है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें