Big Breaking: उत्तराखंड में AAP ने जारी किया 'वचन पत्र', कहा- घोषणा पूरी न हो तो कर सकते हैं केस... - Pahadi Khabarnama पहाड़ी खबरनामा
Connect with us

Big Breaking: उत्तराखंड में AAP ने जारी किया ‘वचन पत्र’, कहा- घोषणा पूरी न हो तो कर सकते हैं केस…

उत्तराखंड

Big Breaking: उत्तराखंड में AAP ने जारी किया ‘वचन पत्र’, कहा- घोषणा पूरी न हो तो कर सकते हैं केस…

देहरादूनः उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और बीजेपी के बाद आज आम आदमी पार्टी ने अपना घोषणा पत्र ‘वचन पत्र’ जारी कर दिया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार को आप के प्रदेश कार्यालय में इसे जारी किया। उन्होंने कहा कि इस वचन पत्र का अगर एक भी वचन पूरा नहीं किया गया तो उत्तराखंड की जनता ‘आप’ पर मुकदमा कर सकती है। इसके लिए कर्नल अजय कोठियाल ने एफिडेबिट दिया है।

पार्टी ने 5 साल में उत्तराखंड के बजट को दोगुना करने का वादा किया है. इसके साथ ही बिजली, पानी, सड़क और रोजगार देने का भी वादा किया. इस दौरान पार्टी की ओर से रोजगार भत्ता देने का भी ऐलान किया गया है। आम आदमी पार्टी के वचन पत्र में पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की 10 गारंटी और कर्नल (सेनि) अजय कोठियाल के 119 वचन शामिल हैं।

अरविंद केजरीवाल की 10 गारंटी

1. भ्रष्टाचार-मुक्त उत्तराखंड बनाएंगे, उत्तराखंड का बजट पांच साल में दोगुना करेंगे (1 लाख करोड़ से ज़्यादा).

2. हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली, हर घर 24 घंटे बिजली.

3. हर घर को रोजगार, तब तक हर महीने ₹5000.

4. 18 साल से ऊपर हर महिला को हर महीने ₹1000.

5. हर बच्चे को विश्वस्तरीय शिक्षा दिलाएंगे. उत्तराखंड से भी सरकारी स्कूल से बच्चे IIT और AIIMS पढ़ने जाएंगे.

6. हर गांव मे मिलेगा मुफ्त और बेहतरीन इलाज.

7. हर गांव तक सड़कें बनवाएंगे.

8. बुजुर्गों को मुफ्त तीर्थ यात्रा कराएंगे और उत्तराखंड को हिंदुओं की आध्यात्मिक राजधानी बनाएंगे.

9. शहीद सैनिक (सेना, अर्धसैनिक बल, बॉर्डर सिक्योरिटी फ़ोर्स, उत्तराखंड पुलिस, आईटीबीपी के जवान) के परिजनों को एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि.

10. पूर्व सैनिकों को सरकारी रोज़गार.

कर्नल कोठियाल के वचन

  •  गैरसैण को बनाएंगे स्थायी राजधानी और परिसम्पत्तियों पर उत्तराखंड का हक़.
  • छह नए ज़िलों का गठन किया जाएगा – काशीपुर, रुड़की, कोटद्वार, डीडीहाट, रानीखेत और यमुनोत्री.
  • उत्तराखंड में मजबूत भू-कानून लागू किया जाएगा.
  • पर्वतीय क्षेत्र में पलायन रोकने के लिए उत्तराखंडियत पेंशन लागू की जाएगी.
  •  उत्तराखंड में भारत की पहली युथ असेंबली का गठन होगा.
  • शिक्षा का बजट बढ़ा के राज्य के कुल बजट का 25% किया जाएगा.
  • पुलिस कर्मियों को रु 4600 ग्रेड पे.
  •  ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली की जाएगी.
  •  उपनल, पीआरडी व अन्य संविदा कर्मचारियों का नियमितीकरण किया जाएगा.
  • आपकी सरकार आपके द्वार: सारी सरकारी सुविधाएं आपको घर बैठे मिलेंगी.
  • महिला कल्याण की दिशा में सतत प्रयासों के लिए अलग महिला बजट जारी किया जाएगा.
  • सेना में भर्ती की ट्रेनिंग देने के लिए जनरल बिपिन रावत आर्म्ड फोर्सेज प्रिपरेटरी इंस्टिट्यूट का निर्माण होगा.
  •  गेहूं- धान रु 2500 में और गन्ना रु 400 की दर से खरीदा जाएगा. उत्तराखंड में देश की पहली पहाड़ी कृषि नीति.
  •  राशन की डोर स्टेप डिलीवरी हीगी.
  •  उत्तराखंड में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का निर्माण होगा.
  • उत्तरखंड राज्य की 50वीं वर्षगांठ पर प्रदेश में शीतकालीन ओलंपिक के नियोजन का प्रयास किया जाएगा.
  •  गढ़वाली-कुमाऊंनी-जौनसारी अकादेमी का निर्माण किया जाएगा
  • उत्तराखंड को एडवेंचर टूरिज्म, मेडिकल और वैलनेस टूरिज्म का हब बनाया जाएगा.
  • पर्वतीय क्षेत्र में एयर एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध की जाएगी.
  •  तीर्थ पुरोहितों के लिए विशेष पेंशन और पुरोहित कल्याण बोर्ड का गठन किया जाएगा.
  • मलिन बस्ती के लोगों को सम्मानपूर्ण जीवन जीने के लिए  मालिकाना हक़ दिया जाएगा।

आम आदमी पार्टी के वचन पत्र में अरविंद केजरीवाल की 10 गारंटी और कर्नल (सेनि) अजय कोठियाल के 119 वचन शामिल हैं। उत्तरकाशी में स्थित आम आदमी पार्टी के कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि उनके वचन पत्र में जो भी वचन किए गए हैं, वह उस काम की गारंटी हैं। दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने जो वचन किए थे, वह सभी पूरे किए हैं। उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी को जो यह वचन पत्र है। आम आदमी की सरकार बनते ही सभी वचन गारंटी के साथ पूरे किए जाएंगे।

Latest News -
Continue Reading
Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखंड

Advertisement

उत्तराखंड

उत्तराखंड
Advertisement

देश

देश

YouTube Channel Pahadi Khabarnama

Our YouTube Channel

Advertisement

Popular Post

Recent Posts

To Top
0 Shares
Share via
Copy link