उत्तराखंड
Big Breaking: ऋषिकेश AIMS में सीबीआई की रेड, प्रशासन में मचा हड़कंप, जानिए मामला…
देहरादून: उत्तराखंड के सबसे बड़े अस्पताल ऋषिकेश एम्स से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। एम्स ऋषिकेश में सीबीआई ने रेड की है। कई महत्वपूर्ण दस्तावेज सीबीआइ ने कब्जे में लिए हैं। एम्स ऋषिकेश में फर्जी नियुक्ति के नाम पर धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज होते रहे हैं। समय-समय पर आरोप लगते रहे कि एम्स के भीतर नियुक्तियों को लेकर भी सवाल उठते रहे हैं। इस बीच सीबीआइ की टीम ने एम्स ऋषिकेश में रेड की है। सीबीआई की रेड से अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एम्स में कांटेक्ट बेस पर कर्मचारी उपलब्ध कराने वाली एजेंसी से जुड़े मामलों की भी टीम जांच कर रही है। विशेष रूप से एम्स के भीतर हुई खरीद-फरोख्त और नियुक्तियां सीबीआइ टीम के रडार पर है। सीबीआइ की इस रेट के बाद एम्स ऋषिकेश प्रशासन में हड़कंप मचा है। सीबीआई की कई टीमें अलग-अलग विभागों में बीते रोज से जांच कर रही है।
गौरतलब है कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में नौकरी के नाम पर हुए फर्जीवाड़े में पुलिस दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से फर्जी नियुक्तिपत्र और ब्लैंक लेटर पैड बरामद किए हैं। मामले की जांच सीबीआई के हाथ में है। एम्स के अंदर जो खरीद-फरोख्त और नियुक्तियां की गई, उन सबको सीबीआई टीम बारीकी से देख रही है। इस रेड से एम्स ऋषिकेश प्रबंधन में हड़कंप की स्थिति बन गई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
जनदर्शन पर बढता अटूट विश्वास, 180 से अधिक फरियादी पंहुचे डीएम द्वार
ऑपरेशन कालनेमिः अब तक 4000 सत्यापन, एक बांग्लादेशी समेत 300 से अधिक गिरफ्तार
पिथौरागढ़ – मुनस्यारी हेलीसेवा 30 सितंबर तक शुरु होगी
जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में कोट भ्रामरी मंदिर परिसर में बैठक आयोजित की गई
डीएम ने त्वरित मामला कराया कोर्ट में दर्ज; दोनों पुत्रों को नोटिस; 26 अगस्त को डीएम कोर्ट में हाजिर होने का फरमान
