उत्तर प्रदेश
सपा में थी चर्चा जाने कीः टिकट कटने के बाद योगी सरकार की मंत्री स्वाति सिंह ने कहा, भाजपा में ही रहूंगी…
लखनऊः उत्तरप्रदेश में लखनऊ की सरोजनी नगर सीट से टिकट कटने के बाद योगी सरकार में मंत्री स्वाति सिंह के समाजवादी पार्टी में जाने की अटकलें चल रही थी। लेकिन आज स्वाति ने सपा में जाने की अटकलों को लेकर कहा कि मैं पार्टी की ही वजह से हूं, टिकट कटने या न कटने की कोई बात नहीं। जब मुझे टिकट मिला तब भी किसी न किसी का टिकट काटकर ही मिला था। पार्टी ने अगर मुझे टिकट नहीं दिया तो मेरे लिए निश्चित ही कुछ अच्छा सोचा होगा। मुझे पार्टी ने ही बनाया, जो कुछ भी हूं पार्टी की ही वजह से हूं। न मैं नाराज हूं और न ही कहीं जा रही हूं। पार्टी छोड़ने की सोच भी नही सकती। मुझे जो जिम्मेदारी मिलेगी पूरी निष्ठा से पूरा करूंगी। बीजेपी की कार्यकर्ता हूं, आजीवन रहूंगी।
वहीं टिकट कटने के सवाल पर भी स्वाति ने कहा कि मेरी आत्मा है भारतीय जनता पार्टी, मेरे रोम रोम में है भारतीय जनता पार्टी, पार्टी जो भी दायित्व देगी मैं स्वीकार करूंगी, जरूरी नहीं हर समय एक ही व्यक्ति पद पर बना रहे। स्वाति सिंह ने कहा कि मैं 17 साल की थी तब से पार्टी से जुड़ी। केंद्र और प्रदेश नेतृत्व को धन्यवाद जो 5 साल जिम्मेदारी दी। भविष्य में भी जो जिम्मेदारी मिलेगी पूरी करेंगे। आधी आबादी का प्रतिनिधित्व आगे भी करूंगी।
उन्होंने कहा कि जब आयी तो महिला मोर्चा में थी, जरूरी नहीं हमेशा बनी रहूं। तब पता भी नहीं था कि विधायक और मंत्री बनूंगी। मेरी आत्मा बीजेपी, एक एक रोएं में बीजेपी, यहीं मरूंगी। बता दें कि मंत्री स्वाति सिंह अपने पति दयाशंकर सिंह से झगड़ा होने के बाद भाजपा हाईकमान ने लखनऊ की सरोजनी नगर सीट से राजेश्वर सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सेफ्टी ऑडिट सर्टीफिकेट मिलने के बाद जिला प्रशासन ने वैली ब्रिज से शुरू कराई वाहनों की आवाजाही
बड़ी राहतः पूरी मसूरी रोड व नवनिर्मित कोठालगेट वैली ब्रिज के सेफ्टी ऑडिट के बाद देहरादून-मसूरी रोड पर यातायात हुआ सुचारू
चमोली में बादल फटने से 33 मकानों पर असर, 14 लोग लापता
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मसूरी रोड एवं किमाड़ी क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया
मुख्यमंत्री ने चमोली नंदानगर क्षेत्र के आपदा प्रभावित गांवों में बचाव एवं राहत कार्यों पर जानकारी ली
