उत्तराखंड
Big News: उत्तराखंड में भाजपा और कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई में AAP ने खेला बड़ा दांव, दिए दो बड़े झटके…
नैनीतालः उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है। टिकट न मिलने से जहां बगावत देखने को मिल रही है। दो बड़ी पार्टियों में बगावत का फायदा दूसरी पार्टियां उठा रही है। नैनीताल विधानसभा सीट पर एक बार अंदरुनी कलह भारी पड़ती दिख रही हैं। कांग्रेस और भाजपा के दो बड़े नेताओं ने आप का दामन थाम लिया है। महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव मंजू तिवारी और भाजपा के हेम आर्य ने आप का दामन थाम लिया है।
बता दें कि आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस और भाजपा में पनपी अंदरूनी कलह का फायदा उठाकर बड़ा दांव खेल दिया है। महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव मंजू तिवारी और कांग्रेस छोड़कर भाजपा में गए हेम आर्य ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ले ली है। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने पार्टी की सदस्यता दिलाई है। माना जा रहा है कि आप हेम आर्य को नैनीताल और मंजू तिवारी को कालाढूंगी से चुनाव लड़ा सकती है।
गौरतलब है कि कांग्रेस से बीजेपी में आए हेम आर्य ने भी नैनीताल से टिकट के लिए दावेदारी की थी। लेकिन पार्टी ने सरिता आर्य को टिकट दिया। सरिता आर्य ने भी कांग्रेस से नाराज होकर भाजपा ज्वाइन की थी। गौरतलब है कि 2017 में भाजपा के टिकट पर नैनीताल के विधायक बने संजीव आर्य को इस बार कांग्रेस ने यहां से मैदान पर उतारा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
पिथौरागढ़ – मुनस्यारी हेलीसेवा 30 सितंबर तक शुरु होगी
जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में कोट भ्रामरी मंदिर परिसर में बैठक आयोजित की गई
डीएम ने त्वरित मामला कराया कोर्ट में दर्ज; दोनों पुत्रों को नोटिस; 26 अगस्त को डीएम कोर्ट में हाजिर होने का फरमान
25 अगस्त को नैनीताल जिले के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय और निजी विद्यालय बंद रहेंगे
थराली में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का मुख्यमंत्री ने किया स्थलीय निरीक्षण, अधिकारियों को राहत एवं रेस्टोरेशन कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश
