उत्तराखंड
Big Breaking: उत्तराखंड में चुनाव से पहले BJP को लगा बड़ा झटका, डिप्टी स्पीकर ने दिया इस्तीफा…
देहरादूनः उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव से पहले ही बीजेपी के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई है। प्रत्याशियों की लिस्ट जारी होने के बाद से कई कार्यकर्ता नेता नाराज हो गए है। इस्तीफों का दौर जारी है। अब टिकट वितरण से नाराज़ डिप्टी स्पीकर रघुनाथ सिंह चौहान ने भी बीजेपी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि रघुनाथ सिंह चौहान बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं में से एक है। पार्टी ने 2017 में उनकी जीत का तोहफा देते हुए विधानसभा में उपाध्यक्ष बनाया था।
वहीं मीडिया रिपोर्टस के अनुसार रघुनाथ सिंह चौहान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश और दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है. उनका टिकट कटने से वह काफी आहत हैं। उन्होंने कहा कि, ‘पार्टी ने मुझे पांच बार मौका दिया, उसके लिए भी मैं धन्यवाद करता हूं, पर पार्टी के द्वारा मुझसे टिकट को लेकर कुछ भी पूछा नहीं गया। अल्मोड़ा में इन 5 साल में कई ऐतिहासिक कार्य किए गए हैं, उसके बावजूद भी मेरा टिकट काटा गया।
रघुनाथ चौहान ने आगे कहा कि पार्टी की बागडोर गलत हाथों में चली गई है। टिकट नहीं मिलने से नाराज विधानसभा उपाध्यक्ष ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि वह भाजपा में ही रहेंगे। यदि पार्टी मुझसे एक बार पूछती या फिर कहती आपको चुनाव नहीं लड़ना है तो मैं हंसी-खुशी मान जाता।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें