उत्तराखंड
Big News: उत्तराखंड BJP ने देहरादून पार्टी मुख्यालय में तैनात किए बाउंसर, जानिए किस बात का है डर…
देहरादून: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर घमासान जारी है। बीजेपी में जहां प्रत्याशियों का ऐलान होते ही बगावत के स्वर बुलंद हो गए है। तो वहीं पार्टी ने उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश कार्यालय पर बाउंसर तैनात कर दिए गए हैं। आपको ये सुनने में अटपटा जरूर लग रहा होगा लेकिन ये खबर सही है। पार्टी ने कार्यालय पर बाउंसर को तैनात कर दिया है जिसकी वजह पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के विरोध को बताया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार उत्तराखंड भाजपा में बढ़ रहे विरोध को देखते हुए अब पार्टी मुख्यालय देहरादून पर बाउंसर तैनात कर दिए गए हैं। बता दें कि हाल ही में पार्टी ने 59 सीटों पर टिकट बांटे हैं। टिकट बंटवारे के बाद जिन दावेदारों को टिकट नहीं मिले उनकी तरफ से विरोध भी किया जा रहा है। कई लोग पार्टी कार्यालय पर विरोध के दौरान हंगामा भी कर सकते हैं ऐसी आशंका जताई जा रही है। हंगामें की आशंका से पहले ही पार्टी बचाव में लग गई है। वहीं पार्टी कार्यालय पर पार्टी के ही नेताओं और कार्यकर्ताओं के विरोध और हंगामे की आशंका को लेकर लगाए गए बाउंसरों पर पार्टी के पदाधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।
गौरतलब है कि पिछले दिनों प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मारपीट हुई थी। उत्तराखंड में हरीश रावत के ट्वीट पर हुए बवाल के बाद कांग्रेस भवन में हरीश रावत समर्थकों ने एक नया विवाद पैदा कर दिया था। हरीश रावत के समर्थकों ने पार्टी कार्यालय में ही प्रीतम सिंह के समर्थक माने जाने वाले पार्टी प्रदेश महामंत्री राजेंद्र शाह के साथ मारपीट कर दी थी। विवाद हरीश रावत को लेकर गलत बयानी से शुरू हुआ था। ऐसा कोई हंगामा बीजेपी में न हो इसके लिए बाउंसर की तैनाती की गई है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें