देहरादून
Big Breaking: देहरादून में गणतंत्र दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम रद्द, DM ने दिए ये आदेश…
देहरादून: देशभर में जहां एक और गणतंत्र दिवक की तैयारियां चल रही है। वहीं बड़ी खबर देहरादून से आ रही है। यहां डीएम राकेश कुमार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 26 जनवरी पर आयोजित किए जाने वाले सभी सांस्कृति कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है। इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रम, झांकी, कवि गोष्ठी और विद्यालयों में आयोजित कराई जाने वाली प्रतियोगिताएं नहीं होंगी। जिसके आदेश जारी कर दिए गए है।
बता दें कि जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि गणतंत्र दिवस के दिन सभी कार्यालयों में ध्वजारोहण सुबह 9.30 बजे और मुख्य कार्यक्रम स्थल परेड ग्राउंड पर ध्वजारोहण सुबह 10.30 बजे राज्यपाल द्वारा किया जायेगा। उन्होंने तैयारियों और विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। गणतंत्र दिवस समारोह के कार्यक्रम कोविड प्रोटोकोल के परेड मैदान में आयोजित किए जायेंगे। इस बार परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं किये जायेंगे। वहीं लोक निर्माण विभाग को अलग-अलग सीटिंग अरेंजमेन्ट इत्यादि के अनुसार स्थल निर्धारित करने को कहा गया है।
जिलाधिकारी आर राजेश कुमार ने बताया कि इस कोविड संक्रमण के मद्देनजर इस बार परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस के अवसर पर किसी भी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा, सिर्फ राज्यपाल द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। वहीं अपर जिलाधिकारी वित्त और राजस्व को संबंधित विभागों के अधिकारियों से समन्वय करते हुए परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस के लिए सभी प्रकार की व्यवस्थाओं को पूरा करने के लिए निर्देश दिए हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
बेटा कर रहा घर से बाहर बुजुर्ग की गुहार पर डीएम ने तलब की रिपोर्ट
टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड में आयोजित हुई देश की बड़ी नराकासो में से एक नराकास हरिद्वार की अर्धवार्षिक बैठक, हिंदी के प्रचार-प्रसार पर गहन चर्चा
आपके यात्रा बीमा में शामिल होने वाली पाँच मुख्य बातें – राकेश जैन, सीईओ, रिलायंस जनरल इंश्योरेंस
विजय जड़धारी: बीजों के जादूगर और पहाड़ की उम्मीद
सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने आपदा प्रभावितों के लिए केंद्र सरकार से मांगा विशेष आर्थिक पैकेज
