उत्तराखंड
Big Breaking: शहीद CDS रावत के भाई कर्नल विजय बीजेपी में शामिल, बोले- “चुनाव भी लडेंगे”…
देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो चुकी है। ऐसे में देश के प्रथम सीडीएस जनरल शहीद बिपिन रावत के भाई कर्नल विजय रावत भी भाजपा में शामिल हो गए हैं। उन्होंने बुधवार को दिल्ली में बीजेपी के केंद्रीय कार्यालय में सीएम पुष्कर सिंह धामी, बीजेपी अध्यक्ष मदन कौशिक, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। बता दें कि कर्नल रावत के सीएम धामी से मुलाकात के बाद से ही बीजेपी में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे थे।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार आज सुबह सीएम धामी और कर्नल विजय रावत के बीच उत्तराखंड के चुनावी माहौल को लेकर भी बातचीत हुई थी। विजय रावत ने कहा था कि यदि वह पार्टी में शामिल होते हैं और पार्टी उन्हें चुनाव लड़ाना चाहती है तो वो चुनाव भी लड़ेंगे। उन्होंने कहा था कि उनकी विचारधारा पूरी तरह से बीजेपी से मिलती है। उन्हें राज्य के लिए सीएम धामी का विजन पसंद है। ये वैसा ही विजन है जो उनके भाई दिवंगत सीडीएस बिपिन रावत के दिमाग में था। बीजेपी की भी यही सोच है।
गौरतलब है कि अब कर्नल रावत के बीजेपी में शामिल होने के बाद कयास लगाए जा रहे है कि बीजेपी आप उम्मीदवार कोठियाल के खिलाफ कर्नल रावत को सीट दे सकती है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि बीजेपी चुनावी रण में किसे और कहां से मैदान में उतारेगी। विजय रावत इससे पहले भी कह चुके हैं कि यदि वो पार्टी में शामिल होते हैं और पार्टी उन्हें चुनाव लड़ाना चाहती है तो वो चुनाव भी लड़ेंगे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
पिथौरागढ़ – मुनस्यारी हेलीसेवा 30 सितंबर तक शुरु होगी
जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में कोट भ्रामरी मंदिर परिसर में बैठक आयोजित की गई
डीएम ने त्वरित मामला कराया कोर्ट में दर्ज; दोनों पुत्रों को नोटिस; 26 अगस्त को डीएम कोर्ट में हाजिर होने का फरमान
25 अगस्त को नैनीताल जिले के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय और निजी विद्यालय बंद रहेंगे
थराली में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का मुख्यमंत्री ने किया स्थलीय निरीक्षण, अधिकारियों को राहत एवं रेस्टोरेशन कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश
