देहरादून
जरूरी खबरः उत्तराखंड में यहां से दिल्ली जाने वाली 6 वॉल्वो बसों का संचालन बंद, यात्रियों को होगी मुश्किल…
देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है। वहीं बढ़ती ठंड भी मुश्किलें बढ़ा रही है। उत्तराखंड रोडवेज ने हल्द्वानी से दिल्ली जाने वाली 6 वॉल्वो बसों का संचालन बंद कर दिया है। बताया जा रहा है कि कोरोनावायरस और ठंड के बढ़ने के बाद वॉल्वो बस से दिल्ली जाने वाले यात्रियों की संख्या कम है ।रोडवेज डीजल का का खर्चा भी नहीं निकाल पा रहा है। ऐसे में रोडवेज ने बसों का संचालन बंद कर दिया है। जिससे लोगों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हल्द्वानी से दिल्ली के लिए काठगोदाम डिपो द्वारा 10 वोल्वो बसों का संचालन किया जाता था। पांच बसें सुबह और पांच बसें शाम में चलती थी। यात्रियों की संख्या में कमी होने से रोडवेज प्रबंधन ने फैसला किया है कि ऑनलाइन बुकिंग के आधार पर दिल्ली के लिए दो सुबह और दो शाम मात्र चार वॉल्वो बसें चलेंगी। कई बार ऑनलाइन बुकिंग में 1-2 यात्री होने पर भी वॉल्वो बसें दिल्ली के लिए भेजी जा रही थी जो आर्थिक रूप से निगम को चपत लगा रही थी।
रोडवेज यूनियनों ने वोल्वो बसों के संचालन को बंद करने की मांग की थी। इसके बाद दो वॉल्वो सुबह और दो बसें शाम को चलाने का फैसला किया गया है। रोडवेज यूनियनों का कहना था कि कोरोनावायरस की वजह से विभाग को पहले से काफी नुकसान हुआ है और ऐसे में अधिक संख्या में वॉल्वो बसें चलाना सही निर्णय नहीं है। बसों की संख्या को कम किया जाना चाहिए ताकि घाटे को कम किया जा सके।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
एम्स, ऋषिकेश में आयोजित चिकित्सा क्षेत्र में सिमुलेशन पर आधारित सम्मेलन सम्पन्न…
मुख्यमंत्री के समक्ष लोगों ने रखी अपनी व्यक्तिगत, सामाजिक एवं क्षेत्रीय समस्याएं…
उत्तराखण्ड में स्थापित होगा फायर सर्विस का विश्वस्तरीय प्रशिक्षण केन्द्र…
उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषित; हाईस्कूल में कमल और इंटर में अनुष्का टॉपर
पर्यटकों को हाईटेक, सुगम सुविधा और सुरक्षा, जाम से छूटकारा दिलाने को कसी कमर…
